Thursday, October 2, 2025
HomePush NotificationChar Dham Yatra 2025: बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने...

Char Dham Yatra 2025: बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की तारीख तय, इस दिन तक कर लें दर्शन

Char Dham Yatra 2025: उत्तराखंड स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे। विजयादशमी पर परंपरागत पूजा के बाद यह तिथि तय की गई. बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अनुसार केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट 23 अक्टूबर को तथा गंगोत्री धाम के कपाट दीपावली के अगले दिन बंद किए जाएंगे.

Char Dham Yatra 2025: उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित विश्वविख्यात तीर्थस्थल बदरीनाथ के कपाट 25 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. विजयादशमी के मौके पर परंपरागत पूजा-पाठ के बाद पंडितों ने चमोली जिले में स्थित मंदिर के कपाट बंद होने का मुहूर्त निकाला.

यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने की तारीख भी तय

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के प्रचार-प्रसार अधिकारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि मंगलवार 25 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 56 मिनट पर धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट 23 अक्टूबर को बंद होंगे जबकि गंगोत्री के कपाट दीवाली के अगले दिन बंद होंगे.

चार धामों के कपाटों हर साल अक्टूबर-नवंबर में हो जाते हैं बंद

बता दें कि सर्दियों में भारी बर्फबारी और भीषण ठंड की चपेट में रहने के कारण उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित चार धामों के कपाटों को हर साल अक्टूबर-नवंबर में श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया जाता है जो अगले साल अप्रैल-मई में दोबारा खोल दिए जाते हैं. करीब 6 माह चलने वाली चारधाम यात्रा को प्रदेश की आर्थिकी की रीढ माना जाता है.

ये भी पढ़ें: Rajnath Singh: राजनाथ सिंह ने विजयदशमी पर किया शस्त्र पूजन, भुज की धरती से पाकिस्तान को दी चेतावनी, बोले-कराची जाने का एक रास्ता सर क्रीक से होकर गुजरता है…

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular