Wednesday, July 16, 2025
HomePush NotificationChangur Baba Case : धर्मांतरण मामले में छांगुर बाबा के खिलाफ बयान...

Changur Baba Case : धर्मांतरण मामले में छांगुर बाबा के खिलाफ बयान देने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट, पुलिस ने किया 3 लोगों पर मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में धर्मांतरण मामले में आरोपी छांगुर बाबा के खिलाफ बयान बदलने का दबाव बनाने और मारपीट के आरोप में तीन लोगों पर केस दर्ज हुआ है। पीड़ित हरजीत ने पुलिस को बताया कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। छांगुर बाबा और उसके तीन सहयोगियों को एटीएस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

Changur Baba Case : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक व्यक्ति ने धर्मांतरण मामले में आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ दिये बयान को बदलने का कथित तौर पर दबाव बनाने और मारपीट करने के लिए तीन लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि छांगुर के पूर्व मुंशी हरजीत की शिकायत पर उतरौला थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस

पुलिस ने बताया कि हरजीत ने शिकायत में आरोप लगाया कि सात जुलाई को जब वह दवा लेने गया था तब उतरौला चौराहे के पास रियाज, नवाब और कमालुद्दीन नाम के तीन लोगों ने उसे रोककर उसके साथ मारपीट की और लखनऊ में तीन जुलाई को छांगुर बाबा के खिलाफ दिए बयान को बदलने के लिए दबाव बनाया।

छांगुर बाबा पर था 50 हजार रुपए का इनाम घोषित

पुलिस के मुताबिक, हरजीत ने यह भी आरोप लगाया कि छांगुर के खिलाफ बयान नहीं बदलने पर इन तीनों आरोपियों ने उसे जान से मारने दी।पुलिस ने हरजीत की शिकायत पर रियाज, नवाब और कमालुद्दीन के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बलरामपुर जिले में धर्मांतरण के आरोपों से घिरे छांगुर बाबा और उसके एक सहयोगी को आतंक रोधी दस्ते (एटीएस) की टीम ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था।

छांगुर बाबा पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था। एटीएस इससे पूर्व छांगुर के बेटे और नवीन रोहर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एटीएस ने इस मामले में कुल 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें छांगुर बाबा, नीतू रोहरा, नीतू के पति नवीन रोहरा सहित चार लोगों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि अन्य लोगों की गिरफ्तारी की जानी है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular