Sunday, September 7, 2025
HomePush NotificationChandra Grahan 2025: कितने बजे शुरू होगा साल का आखिरी चंद्रग्रहण, भारत...

Chandra Grahan 2025: कितने बजे शुरू होगा साल का आखिरी चंद्रग्रहण, भारत के किन-किन शहरों में देखा जा सकेगा, जानें सूतक काल के खत्म होने का समय

Chandra Grahan 2025: साल 2025 का आखिरी पूर्ण चंद्रग्रहण भारत में दिखाई देगा, जिसमें लोग लाल चमकता ब्लड मून देख सकेंगे। यह 2022 के बाद का सबसे लंबा पूर्ण चंद्रग्रहण होगा और अगली बार ऐसा दृश्य 31 दिसंबर 2028 को दिखेगा।

Chandra Grahan 2025: साल 2025 का आखिरी चंद्रग्रहण भारत में भी दिखाई देगा. यह पूर्ण ग्रहण होगा और इस दौरान लोग ब्लड मून यानी लाल चांद को देख सकेंगे. यह चंद्रग्रहण साल 2022 के बाद सबसे लंबा पूर्ण ग्रहण होगा और इसे देश के ज्यादार हिस्सों से देखा जा सकेगा. यह पूर्ण चंद्रग्रहण कई मायनों में बहुत खास होगा क्यों कि अगली बार ऐसा नजारा 31 दिसंबर 2028 को ही देखने को मिलेगा. यानी इसके लिए करीब साढ़े तीन साल का इंतजार करना होगा.

कहां-कहां और किस समय दिखेगा चंद्रग्रहण

भारतीय समय के अनुसार यह चंद्रग्रहण रविवार रात 9 बजकर 58 मिनट से शुरू होगा. रात 11 बजे से 12.22 बजे तक पूर्ण चंद्रग्रहण रहेगा. इसी समय चंद्रमा लाल रंग में सबसे ज्यादा चमकेगा. यह ग्रहण दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ जैसे बड़े शहरों में दिखाई देगा. रात 01.26 बजे ग्रहण की समाप्ति होगी.

सूतक काल कब से शुरू

चंद्रग्रहण से ठीक 10 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है. यानि सूतकाल आज दोपहर से शुरू हो चुका है. इस दौरान मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं और ग्रहण समाप्त होने के बाद ही खोला जाता है. सूतक काल के दौरान पूजा पाठ, किसी भी शुभ कार्य को शुरू नहीं किया जाता. गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान बाहर नहीं निकलना चाहिए.

सूतक काल के दौरान क्या करें

सूतक काल के दौरान भगवान के नाम का जाप करें, जैसे “ॐ नमः शिवाय”, “ॐ गं गणपतये नमः”, संतान रक्षा मंत्र या विशेष शांति मंत्रों का उच्चारण करें. धार्मिक ग्रंथों का पाठ करें, जैसे गीता, रामचरितमानस या दुर्गा चालीसा, ध्यान, मौन और योग करें, नकारात्मक विचारों से दूरी बनाकर सकारात्मक चिंतन करें

ये भी पढ़ें: Japan PM Resign: जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है फैसले के पीछे वजह

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular