चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान फिलहाल नहीं हुआ है. लेकिन इससे पहले भारत के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी के कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बुमराह की चोट को ठीक होने में कुछ और समय लग सकता है. जिसके चलते वह चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के मैचों से भी बाहर हो सकते हैं.
कैसे चोटिल हुए थे बुमराह ?
बता दें कि बॉर्डर गावस्कर सीरीज के सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह दूसरे दिन मैदान के बाहर चले गए थे. उन्हें पीठ में दिक्कत महसूस हुई थी. फिर उन्होंने अस्पताल जाकर स्कैन करवाया भी करवाया था. और ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह के पीठ में सूजन है और उन्हें बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. वहां उनकी रिकवरी पर नजर रखी जाएगी.
टीम इंडिया का ये रहेगा मैच शेड्यूल
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से अपने अभियान का आगाज करेगी. इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ेगी. वहीं भारत का आखिरी ग्रुप मैच 2 मार्च को है. टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में ही खेलेगी. लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बुमराह तब तक खेलने के लिए फिट हो पाएंगे या नहीं
इस खबर को भी पढ़ें: SpaDeX Mission: इतिहास रचने के और करीब पहुंचा ISRO, दो उपग्रहों को एक-दूसरे से 3 मीटर की दूरी पर लाया गया