चंपई सोरेने को लेकर सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया है. चंपई सोरेन 30 अगस्त को रांची में भाजपा में शामिल होंगे.असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा की झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन भाजपा में शामिल होंगे. विधानसभा चुनाव से पहले जेएमएम के लिए यह बड़ा झटका है.
हिमंत बिस्वा सरमा ने किया कन्फर्म
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने केंद्रीय गृहमंत्री से चंपई सोरेन की मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है.उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-झारखंड के पूर्व सीएम और हमारे देश के दिग्गज आदिवासी नेता चंपई सोरेन जी ने कुछ समय पहले माननीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की.वह 30 अगस्त को ऑफिशियली भाजपा में शामिल होंगे.’
बता दें कि कुछ समय पहले चंपई सोरेन ने कहा था कि वे राजनीति नहीं छोड़ेंगे,उन्होंने कहा कि मैंने तीन ऑप्शन बताए थे-रिटायरमेंट, संगठन और दोस्त.साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि नया सियासी दल बनाने का विकल्प उनके लिए हमेशा खुला है.