Monday, August 4, 2025
HomeNational NewsDelhi के चाणक्यपुरी में महिला सांसद की चेन छीनी, हाई सिक्योरिटी वाले...

Delhi के चाणक्यपुरी में महिला सांसद की चेन छीनी, हाई सिक्योरिटी वाले इलाके में घटना से सनसनी

Delhi के VIP इलाके चाणक्यपुरी में तमिलनाडु की सांसद आर. सुधा से सुबह की सैर के दौरान सोने की चेन छीन ली गई। घटना उस इलाके में हुई जहां दूतावास और राज्य सरकारों के आधिकारिक आवास स्थित हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर CCTV फुटेज की जांच और चश्मदीदों से पूछताछ शुरू कर दी है।

Delhi Crime: दिल्ली के चाणक्यपुरी में अज्ञात झपटमारों ने मयिलाडुतुरै की सांसद आर. सुधा की सोने की चेन कथित तौर पर उस समय छीन ली जब वह सुबह की सैर पर निकली थीं. बता दें कि चाणक्यपुरी में कई दूतावास और राज्य सरकारों के आधिकारिक आवास स्थित हैं.

सैर पर निकली थीं महिला सांसद

पुलिस ने बताया कि इलाके के तमिलनाडु भवन में रह रहीं सुधा सुबह की सैर के लिए निकली थीं, तभी अज्ञात हमलावरों ने उनकी सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. आरोपियों का पता लगाने और आसपास के CCTV फुटेज की जांच के लिए कई पुलिस दल तैनात किए गए हैं.पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों से भी बात कर रही है और जांच कर रही है. तमिलनाडु भवन और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

घटना के बाद अमित शाह को लिखा पत्र

इस घटना के बाद उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखा है. उन्होंने उसमें बताया कि स्कूटर सवार एक शख्स ने उनकी चेन छीन ली. उसने हेलमेट पहना हुआ था. घटना सुबह लगभग 6 बजकर 15 मिनट के आसपास हुई. बदमाश विपरीत दिशा से उनके पास आया और चेन छीनकर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: Varanasi Ganga Flood: वाराणसी में गंगा नदी का जल स्तर खतरे के निशान के पार, सभी घाट जलमग्न, छत पर की जा रही गंगा आरती

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular