भारतीय क्रिकेट यजुवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर कई दिनों से चर्चाओं में हैं. खबरों के मुताबिक दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. दोनों के तलाक की चर्चाओं के बीच अब कपल ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. इतना ही नहीं चहल की पत्नी धनश्री के साथ अपनी फोटो को भी डिलीट कर दिया है. वहीं धनश्री ने भी यजुवेंद्र को अनफॉलो कर दिया है. लेकिन चहल के साथ वाली तस्वीरें डिलीट नहीं की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की तलाक की अफवाह सही है. दोनों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि दोनों का तलाक होना पक्का है. बस इसका आधिकारिक ऐलान होना बाकी है. हालांकि उनके अलग होने के सटीक कारण अभी तक ज्ञात नहीं हैं, लेकिन यह स्पष्ट है कि जोड़े ने अलग-अलग अपने जीवन के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है.
अलगाव की खबरें तब सुर्खियों में आई थी जब धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम से ‘चहल’ हटा दिया. इसके एक दिन बाद यजुवेंद्र ने भी इंस्टा स्टोरी पोस्ट की थी. जिसमें उन्होंने लिखा था कि नई जिंदगी शुरू होने जा रही है. इसी के साथ चहल ने एक नोट भी जारी कर अफवाहों पर ध्यान ना देने और अफवाह नहीं फैलाने की बात कही थी.