जयपुर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को केंद्र और राज्य सरकार पर अरावली को खनन माफिया के हाथों बेचने का आरोप लगाया। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर अरावली को बेचने का जो षड्यंत्र रचा है और उच्चतम न्यायालय में जिस तरीके से इन्होंने अरावली को खत्म करने की पैरवी की है, उसका कांग्रेस विरोध करेगी।’’
केंद्र को सुप्रीम कोर्ट में पुनरीक्षण याचिका दाखिल करनी चाहिए : डोटासरा
डोटासरा ने कहा कि अभी आमजन में विरोध है और युवा कह रहा है कि हमारा कल बर्बाद किया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि यदि अरावली को खनन माफिया के हवाले कर दिया जाएगा तो आने वाले भारत की तस्वीर क्या होगी? डोटासरा ने कहा, ‘‘हमने जिलों में मंडल और ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय किया है। इसके लिए आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर जल्द कार्य योजना जारी की जाएगी।’’ डोटासरा कहा कि केंद्र सरकार को उच्चतम न्यायालय में पुनरीक्षण याचिका दाखिल करनी चाहिए। डोटासरा ने राज्य की भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए दावा किया कि जब से भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बने हैं तब से नौकरशाही बेलगाम है। उन्होंने कहा ‘‘ जनप्रतिनिधियों की चल नहीं रही है। जब मंत्री का यह हाल हो गया है तो आमजन का क्या होगा।’’
डोटासरा ने बोला केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव पर हमला
कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के बयान पर भी सवाल उठाए और कहा कि भूपेंद्र यादव कह रहे हैं कि केवल 0.19 प्रतिशत क्षेत्र में ही खनन होगा। लेकिन हकीकत कुछ और है. उन्होंने कहा कि अरावली को लेकर मंत्री खुद जवाब नहीं दे रहे हैं, बल्कि अरुण चतुर्वेदी और राजेंद्र राठौड़ की ओर से जवाब दिलवाया जा रहा है। अरुण चतुर्वेदी वित्त आयोग के अध्यक्ष हैं, इसके बावजूद वह बीजेपी के प्रवक्ता की तरह बयान दे रहे हैं, जबकि वह एक संवैधानिक संस्था के अध्यक्ष हैं। वहीं राजेंद्र राठौड़ पर निशाना साधते हुए डोटासरा ने कहा कि वह जनता में अपना विश्वास नहीं जीत पाए हैं, इसलिए प्रवक्ता के रूप में बीजेपी सरकार के गैरकानूनी और जनविरोधी कार्यों को जस्टिफाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि 68 हजार एकड़ खनन क्षेत्र देने की तैयारी क्यों की जा रही है।
भजनलाल सरकार अपने सकल्प पत्र को भूल गई है : डोटासरा
डोटासरा ने कहा कि बीजेपी ने 2023 के संकल्प पत्र में वादा किया था कि अरावली को सुरक्षित रखने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा, लेकिन आज केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार मिलकर अवैध खनन कॉरिडोर बनाने का काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब खनन माफियाओं से चंदा लेने के लिए किया जा रहा है। डोटासरा ने कहा कि बीजेपी की सरकार राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए सनातन की बात करती है, जबकि अरावली में जहां खनन की परमिशन देने की कोशिश की जा रही है, वहां ऐतिहासिक मंदिर मौजूद हैं। अरावली में हमारे भगवान विराजते हैं, सत्ता के दुरुपयोग से सरकारें बनाने और गिराने के लिए बीजेपी को पैसा चाहिए।




