Parliament Monsoon Session: सरकार ने एक सर्वदलीय बैठक में रविवार को कहा कि वह विपक्ष द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर संसद के मॉनसून सत्र में चर्चा के लिए तैयार है और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों पर प्रतिक्रिया संबंधी मांग का भी उचित जवाब देगी. संसद के मॉनसून सत्र से पहले सरकार द्वारा रविवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण, पहलगाम आतंकवादी हमला और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘‘संघर्षविराम’’ के दावों सहित विभिन्न मुद्दे उठाए.
#WATCH सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "यह एक बहुत अच्छी राय है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद विभिन्न दलों के साथ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों की बैठकें बहुत अच्छी और प्रभावी रहीं और उन सभी अच्छे अनुभवों को राष्ट्र के सामने साझा किया जाना चाहिए। हमें इसका स्वागत… pic.twitter.com/1NYGqB3mAq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2025
सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब देने को तैयार: रिजिजू
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि संसद को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार एवं विपक्ष के बीच समन्वय होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर ट्रंप के दावों को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दे पर संसद में उचित जवाब देगी. रिजिजू ने जोर देकर कहा कि सरकार नियमों एवं परंपराओं के अनुरूप संसद में सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए भी पूरी तरह तैयार है.
#WATCH दिल्ली: सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "विपक्ष ने अपनी सारी बात रखी है। दोनों गुट और बीच वालों ने भी अपनी बात रखी है और हम इन सभी मुद्दों को संसद में ले जाएंगे, क्या चर्चा की जानी है और क्या नहीं, इसका निर्णय BAC (व्यावसायिक सलाहकार समिति)… pic.twitter.com/JoXVYPy1nl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2025
कांग्रेस ने सरकार से इन मुद्दों पर मांगा था जवाब
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी ट्रंप के दावों, उन चूकों जिनके कारण पहलगाम हमला हुआ और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बयान दिए जाने की मांग करती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह दायित्व है कि वह इन प्रमुख मुद्दों पर संसद में बयान दें.
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "हमने इस बैठक में अपनी बात रखी है…मैं चाहूंगा कि इस अहम सत्र में प्रधानमंत्री मोदी सदन के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करें क्योंकि बहुत महत्वपूर्ण विषय हैं जो हम चाहेंगे कि इस सत्र में प्रारंभ में लिए जाएं।" pic.twitter.com/HY930BNmNh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2025
ये भी पढ़ें: Coldplay कॉन्सर्ट का Video वायरल होने के बाद एंडी बायरन ने उठाया बड़ा कदम, एस्ट्रोनॉमर के CEO पद से दिया इस्तीफा