India Pakistan Tension: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी नापाक हरकर से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, पाक सेना ने जम्मू-कश्मीर के 4 सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर गोलाबारी की जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. वहीं 15 नागरिकों की भी मौत हो गई.
लगातार 14वीं रात तोड़ा सीज फायर
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत द्वारा मिसाइल हमला किए जाने के बाद बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती गांवों को निशाना बनाकर भीषण गोलाबारी की और मोर्टार दागे. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार की तुलना में गुरुवार को सीमा पार से गोलीबारी की तीव्रता कम रही और यह 4 सेक्टर तक सीमित रही. पहलगाम हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच यह 14वीं रात थी जब पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर में सीमा पर गोलीबारी की गई.
रक्षा प्रवक्ता ने दी ये जानकारी
जम्मू में एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘7 और 8 मई की दरमियानी रात पाकिस्तानी सेना की तरफ से कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर सेक्टर के सामने स्थित एलओसी पर छोटे हथियारों और तोपों का इस्तेमाल करते हुए बिना उकसावे के हमले किए गए. भारतीय सेना ने भी इसका मुंह तोड़ जवाब दिया.’
पाक गोलीबारी में लांस नायर दिनेश कुमार शहीद
पाकिस्तानी गोलीबारी में मारे गए लोगों में 5-फील्ड रेजिमेंट के लांस नायक दिनेश कुमार भी शामिल हैं. सेना ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘जनरल ऑफिसर कमांडिंग और व्हाइट नाइट कोर के सभी स्तर के अधिकारी व जवान रेजिमेंट के लांस नायक दिनेश कुमार के बलिदान को सलाम करते हैं, जिन्होंने 7 मई को पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी के दौरान अपने प्राण न्योछावर कर दिए. हम पुंछ सेक्टर में निर्दोष नागरिकों पर लक्षित हमलों के सभी पीड़ितों के साथ एकजुटता से खड़े हैं.’
जम्मू के 5 सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद
बढ़ते तनाव को देखते हुए अधिकारियों ने आदेश दिया है कि जम्मू क्षेत्र के 5 सीमावर्ती जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थान गुरुवार को दूसरे दिन भी बंद रहेंगे. मंडल आयुक्त रमेश कुमार ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान गुरुवार को भी बंद रहेंगे. जम्मू संभाग में प्रशासन ने क्षेत्र के सभी 10 जिलों में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए हैं जो 24 घंटे काम करेंगे.
बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले का बदला लेते हुए भारत ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइलों से हमले किए।
इसे भी पढ़ें: School Closed: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पंजाब में हाई अलर्ट, 6 सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद