CCIL Recruitment 2025: कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL) ने मैनेजमेंट ट्रेनी, जूनियर कमर्शियल एग्जीक्यूटिव और जूनियर असिस्टेंट जैसे पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट Cotcorp.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
CCIL Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट
कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 मई 2025 तय की गई है. आवेदन की इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
CCIL Recruitment 2025: पदों का विवरण
कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 147 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें जूनियर कमर्शियल एग्जीक्यूटिव के 125 पद, जूनियर असिस्टेंट(लैब) के 2 पद, मैनेजमेंट ट्रेनी(विपणन) के 10 पद और मैनेजमेंट ट्रेनी(लेखा) के 10 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
CCIL Recruitment 2025: आयु सीमा
कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियानुसार छूट दी जाएगी. वहीं SC/ST को 5 साल और OBC को 3 साल की छूट मिलेगी.
CCIL Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, EWS,OBC कैटेगरी के कैंडिडेट को 1500 रुपए के शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं SC/ST,एक्स सर्विसमैन, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपए फीस का भुगतान करना होगा.