केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया है. CBSE 10वीं के परिणाम 2024 में 93.60 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए है. जिन छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी है, वे अपना बोर्ड रिजल्ट सीबीएसई https://cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. सीबीएसई 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर का प्रयोग करना होगा.वहीं लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा है. इस साल 94.75% लड़कियां पास हुई हैं. बोर्ड ने सीबीएसई 12वीं रिजल्ट की घोषणा के बाद कक्षा 10वीं के नतीजे जारी किए हैं
किस जगह के स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत सबसे ज्यादा
CBSE 10वीं के रिजल्ट के मुताबिक, तिरुवनंतपुरम ने 99.75% के साथ सभी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा पास प्रतिशत हासिल किया. विजयवाड़ा 99.6% के साथ सबसे पीछे है, जबकि चेन्नई और बेंगलुरु में 99.3% और 99.26% पास प्रतिशत दर्ज किया गया है.
देखें रीजन वाइज पास प्रतिशत