Tuesday, May 13, 2025
HomeNational NewsCBSE 10th Board Result 2025: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट घोषित, 93 प्रतिशत...

CBSE 10th Board Result 2025: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट घोषित, 93 प्रतिशत से अधिक स्टूडेंट पास

CBSE 10th Result 2025: CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित हो गए हैं, जिसमें 93.66% छात्र उत्तीर्ण हुए। लड़कियों ने 95% पास प्रतिशत के साथ लड़कों (92.63%) से बेहतर प्रदर्शन किया। ट्रांसजेंडर छात्रों का पास प्रतिशत भी बढ़कर 95% हो गया है।

CBSE 10th Board Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं कक्षा के नतीजे मंगलवार को जारी हुए जिसमें 93 प्रतिशत से अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए और लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत लड़कों से 2 फीसदी अधिक रहा. परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने मंगलवार को यह घोषणा की.

परिणाम में लड़कियों का दबदबा

इस साल 93.66 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए, जो पिछले साल के 93.60 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है. इस बार 95 प्रतिशत लड़कियां परीक्षा में उत्तीर्ण हुई हैं, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 92.63 प्रतिशत रहा. ‘ट्रांसजेंडर’ उम्मीदवारों का उत्तीर्ण होने का प्रतिशत पिछले साल के 91.30 प्रतिशत के मुकाबले 95 फीसदी रहा.

1.41 लाख से अधिक स्टूडेंट को देनी होगी पूरक परीक्षा

इस बार की परीक्षा में 1.99 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 45,516 उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. वहीं, 1.41 लाख से अधिक उम्मीदवारों को उत्तीर्ण होने के लिए पूरक परीक्षा देनी होगी. सीबीएसई की कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में कुल 23,71,939 परीक्षार्थी बैठे थे.

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor के बाद पहली बार जवानों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, आदमपुर एयरबेस पर जवानों से की बातचीत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular