Thursday, January 29, 2026
HomePush NotificationRanveer Singh case : धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में...

Ranveer Singh case : धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज

बेंगलुरु की हाई ग्राउंड्स पुलिस ने अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ गोवा में आईएफएफआई समापन समारोह के दौरान भूत कोला परंपरा का कथित मजाक उड़ाने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार, अभिनेता ने दैवीय मुद्राओं की अशोभनीय नकल की और चावुंडी दैव को अपमानजनक शब्द कहा, जिससे भक्तों में रोष फैला।

Ranveer Singh case : बेंगलुरु। बेंगलुरु की ‘हाई ग्राउंड्स’ पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा बेंगलुरु निवासी वकील प्रशांत मिथल (46) की शिकायत को जांच के लिए संबंधित विभाग को सौंपे जाने के बाद बुधवार को अभिनेता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया। शिकायत के अनुसार, यह घटना पिछले साल 28 नवंबर को गोवा में आयोजित भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के समापन समारोह के दौरान हुई।

शिकायत में कहा गया है कि अभिनेता ने फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर-1’ के मुख्य अभिनेता की मौजूदगी में मंच पर कर्नाटक में प्रचलित पवित्र ‘भूत कोला’ परंपरा का कथित तौर पर मजाक उड़ाया और अपमान किया। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह ‘चावुंडी दैव’ के भक्त हैं, जो भूत कोला अनुष्ठान में पूजा जाने वाले एक देवता हैं और यह उनके कुलदेवता भी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अभिनेता ने ‘पंजुरली/गुलिगा दैव’ की दैवीय मुद्राओं की नकल अश्लील, हास्यास्पद और अपमानजनक तरीके से की और चावुंडी दैव को “महिला भूत” कहा।

शिकायत में यह भी कहा गया कि दैव के नकल न करने के कथित अनुरोध के बावजूद रणवीर सिंह ने मंच पर ‘कांतारा: चैप्टर-1’ से जुड़ा एक भावुक चावुंडी दैव दृश्य प्रस्तुत किया। शिकायत में इस कृत्य को ईशनिंदा और हिंदू धार्मिक मान्यताओं का गंभीर अपमान बताया गया है। शिकायत में कहा गया कि अभिनेता का यह कृत्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे भक्तों में गहरा मानसिक कष्ट, गुस्सा और भारी रोष पैदा हुआ। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया, ‘‘आरोपी ने यह कृत्य जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से किया था, जिसका उद्देश्य धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना था।’’

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular