Saturday, January 18, 2025
Homeउत्तरप्रदेश (UP)Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में दंगा भड़काने की कोशिश समेत कई आरोपों में...

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में दंगा भड़काने की कोशिश समेत कई आरोपों में 17 नामजद, 170 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज,जानें क्या है पूरा मामला

शाहजहांपुर (उप्र), शाहजहांपुर जिले में एक सड़क दुर्घटना के बाद हुए विवाद के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध करने के सिलसिले में दंगा भड़काने की कोशिश करने और साजिश रचने समेत कई आरोपों के तहत गौ रक्षक संघ के प्रदेश महासचिव समेत 17 लोगों के खिलाफ नामजद और 170 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.

पुलिस ने मामले पर क्या कहा ?

पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) सौम्या पांडे ने रविवार को पीटीआई को बताया कि बुधवार की रात रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र में सुल्तान मोहम्मद नामक व्यक्ति की एक बाइक से दुर्घटना हो गई थी जिसे लेकर 2 पक्षों के बीच हुए झगड़े के मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही थी. इसी दौरान राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री राजेश अवस्थी और बड़ी संख्या में उनके साथियों ने ‘‘घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश करते हुए’’ हरदोई बाईपास मार्ग पर लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर प्रदर्शन किया.उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए अपशब्द भी कहे.

प्रदर्शन के दौरान फंसी एंबुलेंस

पांडे ने रामकृष्ण मिशन थाना प्रभारी चंद्र प्रकाश शुक्ला की तहरीर पर दर्ज की गई रिपोर्ट के हवाले से बताया कि लोगों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध किए जाने के कारण मरीज को ले जा रही एक एंबुलेंस भी वहां फंस गई जिसे बमुश्किल निकाला जा सका.उन्होंने बताया कि इसके बाद अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर करीब 2 घंटे बाद प्रदर्शनकारी सड़क से हटे.

इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिस ने इस मामले में राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री राजेश अवस्थी समेत 17 लोगों के खिलाफ नामजद और 170 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धाराओं 153 (दंगा भड़काने के मकसद से उकसाना), 120बी (साजिश रचना), 147 (दंगा), 341 (गलत तरीके से रोकना), 188 (सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करना), 353 (सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करना), 435 (विस्फोटक पदार्थ से क्षति पहुंचाने का इरादा रखना) और 504 (शांति भंग के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) समेत विभिन्न आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

CCTV फुटेज से प्रदर्शनकारियों की पहचान

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटना की सीसीटीवी फुटेज देखकर प्रदर्शनकारियों की पहचान की गई है.घटनास्थल के आसपास के अन्य फुटेज भी देखकर प्रदर्शनकारियों की पहचान की जा रही है.उन्होंने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments