Monday, September 29, 2025
HomePush NotificationAsia Cup में भारत की धमाकेदार जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार का...

Asia Cup में भारत की धमाकेदार जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार का बड़ा ऐलान, सेना और पहलगाम पीड़ितों को दान की अपनी मैच फीस

Suryakumar Yadav: एशिया कप में भारत की शानदार जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऐलान किया है कि एशिया कप से मिलने वाली पूरी मैच फीस वह भारतीय सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को दान करेंगे.

Suryakumar Yadav: एशिया कप में भारत की शानदार जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऐलान किया है कि एशिया कप से मिलने वाली पूरी मैच फीस वह भारतीय सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को दान करेंगे.

सेना और पहलगाम हमले के पीड़ितों को दान की मैच फीस

सूर्यकुमार ने मैच के बाद एक्स पर लिखा, ‘मैंने इस टूर्नामेंट से अपनी पूरी मैच फीस हमारे सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को दान करने का फैसला किया है. आप हमेशा मेरे ख्यालों में हैं. जय हिंद.’ बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों को टी20 प्रारूप में हर मैच में 4 लाख रुपये मिलते हैं यानी टूर्नामेंट के 7 मैचों के लिये सूर्यकुमार को 28 लाख रुपये मिलेंगे.

भारत 9वीं बार बना एशिया कप चैंपियन

टीम इंडिया ने रविवार को पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार एशिया कप जीता. फाइनल मैच में पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 147 का लक्ष्य दिया. जिसे भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे तिलक वर्मा जिन्होंने 69 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 4 विकेट हासिल किए.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: भारत ने किया इनकार तो एशिया कप ट्रॉफी लेकर भाग गए PCB चीफ मोहसिन नकवी, जानें BCCI ने क्या कहा ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular