IND vs SA 2nd Test: टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है. कप्तान शुभमन गिल गुवाहाटी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 30 से हरा दिया था और 2 टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली थी. लिहाजा भारत के लिए यह मैच बहुत महत्वपूर्ण है. सीरीज बराबर करने के लिए टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट मैच को किसी भी हालत में जीतना जरूरी है.

शुभमन गिल को कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन गर्दन में खिंचाव हो गया था. वह पहली पारी में 4 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे और इसके बाद मैच में आगे नहीं खेल पाए थे. गिल को इस चोट के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. डॉक्टरों की निगरानी में एक दिन रखने के बाद उन्हें 16 नवंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया था.
BCCI ने मेडिकल अपडेट में कही थी ये बात
BCCI की तरफ से शुभमन को लेकर जारी हेल्थ अपडेट में कहा गया था शुभमन को दिए गए उपचार का अच्छा असर हो रहा है और वह 19 नवंबर, 2025 को टीम के साथ गुवाहाटी जाएंगे. BCCI की मेडिकल टीम उनकी निगरानी जारी रखेगी और दूसरे टेस्ट में उनकी भागीदारी पर उसी के अनुसार फैसला लिया जाएगा.
नितीश रेड्डी को किया जा सकता शामिल
गिल की जगह दूसरे टेस्ट मैच में ऑलराउंडर नितीश रेड्डी को शामिल किया जा सकता है. उन्हें राजकोट में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चल रही भारत ए की श्रृंखला से वापस बुला दिया गया है. वह सोमवार की शाम को कोलकाता में टीम से जुड़ गए थे लेकिन उन्होंने मंगलवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया. दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा.
गिल के कैसे लगी थी चोट
गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को साइमन हार्मर की गेंद पर ‘स्लॉग स्वीप’ करने के प्रयास में गर्दन में ऐंठन आने के बाद ‘रिटायर्ड हर्ट’ हो गए थे. गिल ने सिर्फ 3 गेंदें खेलीं, जिसके बाद चोट के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. उन्होंने 4 रन बनाए. हार्मर को बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से चौका मारा लेकिन इस दौरान उनकी गर्दन में ऐंठन आ गई थी.
ये भी पढ़ें: Delhi Red Fort Blast: अल फलाह यूनिवर्सिटी के 200 डॉक्टर और कर्मचारी जांच के घेरे में, आतंकियों से जुड़े होने का शक




