Monday, July 7, 2025
HomePush Notification'गेंदबाजों के लिए पिच में कुछ होना चाहिए', ऐतिहासिक जीत के बाद...

‘गेंदबाजों के लिए पिच में कुछ होना चाहिए’, ऐतिहासिक जीत के बाद सपाट पिच पर कप्तान शुभमन गिल ने जताई नाराजगी, तीसरे टेस्ट में बुमराह के खेलने पर कही ये बात

Shubman Gill On Flat Pitches: बर्मिंघम टेस्ट में शानदार जीत और खुद के दमदार प्रदर्शन के बावजूद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने पिच की प्रकृति पर नाराजगी जताई है। गिल ने कहा कि श्रृंखला के पहले दो टेस्ट में मिली सपाट पिचें गेंदबाजों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण थीं।

Shubman Gill On Flat Pitches: बर्मिंघम टेस्ट में जीत के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने पिच को लेकर नाराजगी जाहिर की है. गिल ने ड्यूक बॉल के जल्दी खराब होने पर भी सवाल उठाए. भारतीय कप्तान ने अपनी व्यक्तिगत उपलब्धियों के बावजूद श्रृंखला के पहले 2 टेस्ट मैच में मिली सपाट पिचों के चलन पर भी नाराजगी जताई. गिल ने अब तक खेली गई 4 पारियों में करीब 600 रन बनाए हैं. लेकिन उनका मानना ​​है कि पिचों में गेंदबाजों के लिए कुछ होना चाहिए.

‘गेंदबाजों के लिए यह बहुत मुश्किल है’

ड्यूक्स की गुणवत्ता भी मदद नहीं कर रही है और 30 ओवर के बाद ‘सॉफ्ट’ गेंदें टीमों को आक्रामक होने के लिए मजबूर कर रही हैं. उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजों के लिए यह बहुत मुश्किल है. मुझे लगता है कि विकेट से अधिक, गेंद शायद बहुत जल्दी खराब हो जाती है. यह बहुत जल्दी नरम हो जाती है. मुझे नहीं पता कि यह क्या है, यह विकेट हो या कुछ और. पर गेंदबाजों के लिए यह मुश्किल है. ऐसी परिस्थितियों में विकेट लेना बहुत मुश्किल है, जहां उनके लिए कुछ भी नहीं है.’

गेंदबाजों के लिए थोड़ी मदद होनी चाहिए: गिल

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘और एक टीम के रूप में जब आप जानते हैं कि ऐसी परिस्थितियों में विकेट लेना मुश्किल है तो बहुत सी चीजें आपके नियंत्रण से बाहर होती हैं. गेंदबाजों के लिए थोड़ी मदद होनी चाहिए. अगर गेंद कुछ मूवमेंट कर रही है तो आप किसी तरह से कुछ योजना बना सकते हैं और तभी खेलना मज़ेदार होता है. अगर आपको पता है कि केवल पहले 20 ओवर में ही कुछ ही होगा तो उसके बाद आप पूरे दिन रक्षात्मक रहते हैं. आप पूरे दिन यह सोचते रहते हैं कि रन कैसे रोकें. तब खेल का सार इसमें नहीं दिखता.’

लॉर्ड्स में खेलेंगे जसप्रीत बुमराह

हालांकि गिल को उम्मीद नहीं है कि 10 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में पिच लीड्स या एजबेस्टन की तरह सपाट होगी. उन्होंने कहा, ‘हम देखेंगे कि वे लॉर्ड्स को किस तरह का विकेट दे रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि वे इतना सपाट विकेट देंगे. हम वहां जाएंगे और देखेंगे कि यह किस तरह का विकेट है और तय करेंगे कि सबसे अच्छा संभव संयोजन क्या है.’ गिल ने यह भी पुष्टि की कि जसप्रीत बुमराह कार्यभार प्रबंधन के अंतर्गत एजबेस्टन में आराम दिए जाने के बाद लॉर्ड्स में खेलेंगे.

इसे भी पढ़ें: BRICS की पॉलिसी मानने वाले देशों पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, 10 परसेंट एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की दी धमकी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular