Friday, May 9, 2025
Homeउत्तरप्रदेश (UP)Varanasi में इंडिगो की बेंगलुरू फ्लाइट में बम की धमकी से मचा...

Varanasi में इंडिगो की बेंगलुरू फ्लाइट में बम की धमकी से मचा हड़कंप, पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स को लिया हिरासत में, कनाडा का है नागरिक

Bomb Threat: वाराणसी एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की उड़ान में सवार एक विदेशी नागरिक ने दावा किया कि उसके पास बम है. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार रात की है और अच्छी तरह से छानबीन के बाद विमान को गंतव्य के लिए रविवार सुबह रवाना किया गया.

लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय विमान तल, बाबतपुर के निर्देशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि शनिवार रात वाराणसी से बेंगलुरू जा रहे इंडिगो के विमान में सवार एक यात्री ने अपने पास बम होने की सूचना दी जिसके बाद चालक दल ने हवाई यातायात नियंत्रक को इसकी जानकारी दी और चालक दल ने विमान को तुरंत ‘आइसोलेशन वे’ पर लाकर खड़ा कर दिया.

उन्होंने बताया कि हालांकि विमान की जांच करने पर कुछ नहीं मिला और पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद विमान ने रविवार सुबह बेंगलुरू के लिए उड़ान भरी. पुलिस ने बताया कि बम की अफवाह फैलाने वाला युवक कनाडा का निवासी है और उसे हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले में सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें: India Pakistan Tension: मुजफ्फराबाद में अचानक आई बाढ़, पाक मीडिया ने भारत पर लगाया आरोप, इमरजेंसी का ऐलान

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular