Sunday, December 14, 2025
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketIPL Auction 2026: कैमरन ग्रीन के मैनेजर से हो गई बड़ी चूक,...

IPL Auction 2026: कैमरन ग्रीन के मैनेजर से हो गई बड़ी चूक, कहा- ‘मैं गेंदबाजी के लिए तैयार’, खुद खोला बड़ा राज

IPL Auction 2026: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने कहा है कि वह IPL में गेंदबाजी के लिए पूरी तरह उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि उनके मैनेजर की गलती के कारण उन्हें आगामी छोटी नीलामी में बल्लेबाज के रूप में पंजीकृत कर दिया गया था।

IPL Auction 2026: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने रविवार को साफ किया कि वह इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) में गेंदबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने साफ किया कि उनके मैनेजर की ‘गड़बड़ी’ की वजह से उन्हें अगले हफ्ते होने वाली छोटी नीलामी में गलती से बल्लेबाज के तौर पर पंजीकृत कर दिया गया.

पीठ की सर्जरी से उबरने के कारण 2025 सत्र से बाहर रहे 26 साल के ग्रीन जून में एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे थे. हालांकि इसके बाद उन्हें गेंदबाजी करने की इजाजत मिल गई है और वह ऑस्ट्रेलिया- इंग्लैंड के बीच चल रही एशेज सीरीज में गेंदबाजी कर रहे हैं.

कैमरन ग्रीन ने कही ये बात

ESPNCRICINFO ने ग्रीन के हवाले से कहा, ‘मैं गेंदबाजी के लिए तैयार रहूंगा. मुझे नहीं पता कि मेरे मैनेजर यह सुनना चाहेंगे या नहीं लेकिन उनकी तरफ से गड़बड़ी हुई थी. उन्होंने कहा, ‘उनका मतलब ‘बल्लेबाज’ कहना नहीं था. मुझे लगता है कि उन्होंने गलती से ऐसा कर दिया. असल में यह उनकी तरफ से एक गड़बड़ी थी.’

ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले बड़े नामों में से एक

लंबे कद के ऑलराउंडर ग्रीन ने 2023 में मुंबई इंडियंस और 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व किया था. वह नीलामी में हिस्सा लेने वाले सबसे बड़े नामों में से हैं और उनके लिए भारी-भरकम बोली लगने की उम्मीद है. ग्रीन का आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये है. उन्हें ऑलराउंडर की जगह बल्लेबाजों के वर्ग में सूचीबद्ध किया गया है. नीलामी मंगलवार को अबु धाबी में होगी.

ये भी पढ़ें: Kerala Local Body Elections: चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कई जगह पर हिंसा, कांग्रेस दफ्तर में तोड़फोड़

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular