BYD eMAX 7 Launch: चीन की वाहन निर्माता कंपनी BYD अपने e6 मॉडल के फेसलिफ्ट यानी BYD eMAX 7 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. नई BYD eMax 7 में 6 और 7-सीटर का विकल्प मिलेगा. eMAX 7 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 26.9 लाख रुपये है. eMax 7 में कंपनी की ओर से ग्राहकों के लिए 2 बैटरी पैक विकल्प मिलते हैं. 55.4kWh (420 किमी रेंज) और 71.8kWh (530 किमी रेंज).
BYD eMax 7: फीचर्स
BYD eMax 7 में नया 12.8 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.साथ ही पैनारोमिक सनरूफ, वायरलैस फोन चार्जर, वैंटीलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. नया ड्राइव नॉब, इलेक्ट्रिकली पावर्ड टेलगेट और 360 डिग्री कैमरा, नया गियर सिलेक्टर, रीवर्क्ड सेंटर कंसोल कंट्रोल और रीडिजाइन किया गया थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील,रूफ-माउंटेड एसी वेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
BYD eMax 7: कीमत
BYD eMax 7 को प्रीमियम और सुपीरियर जैसे 2 ट्रिम के कुल 4 वेरिएंट में पेश किया गया है. इसके प्रीमियम ट्रिम में 6 सीटर वेरिएंट की कीमत 26.90 लाख और 7 सीटर वेरिएंट की कीमत 27.50 लाख रुपए है. वहीं इसके सुपीरियर ट्रिम में 6 सीटर वेरिएंट की कीमत 29.23 लाख रुपए और 7 सीटर वेरिएंट की कीमत 29.90 लाख रुपए है. ये सभी एक्स शोरुम कीमत हैं.
BYD eMax 7: कलर ऑप्शंस
बीवाईडी ईमैक्स 7 में कलर ऑप्शंस की बात करें तो EV को हार्बर ग्रे, कॉस्मोस ब्लैक, क्वॉर्ट्ज ब्लू और क्रिस्टल वाइट जैसे 4 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
BYD eMAX 7: बैटरी और रेंज
बीवाईडी ईमैक्स में बैटरी और रेंज की बात करें तो इसमें 2 बैटरी पैक विकल्प मिलते हैं. 55.4kWh की बैटरी के साथ यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज करने के बाद 420 किमी की दूरी तय करेगी. जबकि 71.8kWh की बैटरी के साथ यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज करने के बाद 530 किमी की रेंज देगी.