वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिडिल क्लास के लिए इनकम टैक्स में छूट का बड़ा ऐलान किया है. जिसके अनुसार अब 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को भी राहत देते हुए टैक्स छूट की सीमा को 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दी है. साथ ही TDS की सीमा को बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दिया है.
#WATCH | #UnionBudget2025 | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, " मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा।" pic.twitter.com/qy9osoNezk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2025
12 लाख रुपए तक की आय टैक्स फ्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की, “12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा.सभी करदाताओं को लाभ पहुंचाने के लिए स्लैब और दरों में बदलाव किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा, “मैं कर दर संरचनाओं को इस प्रकार संशोधित करने का प्रस्ताव करती हूं: 0 से 4 लाख रुपये – शून्य, 4 लाख रुपये से 8 लाख रुपये – 5%, 8 लाख रुपये से 12 लाख रुपये – 10%, 12 लाख रुपये से 16 लाख रुपये – 15%, 16 लाख रुपये से 20 लाख रुपये – 20%, 20 लाख रुपये से 24 लाख रुपये – 25% और 24 लाख रुपये से अधिक – 30%.
नया टैक्स स्लैब इस प्रकार है.
0-4 लाख – कोई टैक्स नहीं
4-8 लाख- 5% इनकम टैक्स
8-12 लाख – 10% इनकम टैक्स
12-16 लाख- 15% इनकम टैक्स
16-20 लाख – 20% इनकम टैक्स
20-24 लाख – 25% इनकम टैक्स
24 लाख से ज्यादा- 30% इनकम टैक्स
वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करते हुए उन्होंने 12 लाख रुपये तक की सालाना आय को पूरी तरह से कर मुक्त किए जाने की घोषणा की। इससे 80 हजार रुपये की बचत होगी. वहीं 18 लाख रुपये सालाना आय पर 70 हजार रुपये की बचत होगी.