BSSC Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग(BSSC)ने Sub Statistical officer/ Block Statistical officer के पदों पर वैकेंसी निकाली है. आवेदन के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है.
Bihar Statistical Officer Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट
बिहार कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 अप्रैल 2025 है. वहीं शुल्क भुगतान की लास्ट डेट 19 अप्रैल 2025 तय की गई है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इन तारीखों से पहले अप्लाई कर दें.
BSSC Recruitment 2025: पदों की संख्या
बिहार कर्मचारी चयन आयोग के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 682 पदों पर भर्ती की जाएगी.
BSSC Recruitment 2025: आयु सीमा
बिहार कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु की गणना 1 अगस्त, 2024 के अनुसार की जाएगी. सभी श्रेणियों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है.
BSSC Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता
बिहार कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स या मैथमेटिक्स या स्टैटिस्टिक्स में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
BSSC Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
बिहार कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती के लिए सामान्य/BC/ईबीसी(पुरुष) को 540 रुपए का भुगतान करना होगा. एससी/ST(बिहार निवासी) को 135 रुपए, दिव्यांग(सभी श्रेणियों) को 135 रुपए, महिलाएं( बिहार निवासी) को 135 रुपए, बिहार के बाहर के उम्मीदवार को 540 रुपए का भुगतान करना होगा.