BSSC Field Assistant Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग(BSSC) ने कृषि विभाग में फील्ड असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली है. आवेदन के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर 25 अप्रैल 2025 से आवेदन कर सकते हैं.
Field Assistant Vacancy 2025: आवेदन की लास्ट डेट
बिहार कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 मई 2025 तय की गई. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम डेट से पहले जरूर अप्लाई कर दें.

BSSC Field Assistant 2025: पदों का विवरण
बिहार कर्मचारी चयन आयोग के इस भर्ती अभियान के तहत कुल 201 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें अनारक्षित कैटेगरी में 79 पद, अनुसूचित जाति (SC) में 35 पद, अनुसूचित जनजाति(ST)में 02 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) में 37 पद, पिछड़ा वर्ग में 21 पद, पिछड़े वर्ग की महिलाएं 07 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 20 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

BSSC Field Assistant Vacancy 2025: आयु सीमा
बिहार कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र सभी वर्गों के लिए 18 वर्ष और अधिकतम आयु अनारक्षित पुरुष वर्ग के लिए 37 वर्ष, अनारक्षित महिला पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष और महिला) कैंडिडेट के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष, वहीं SC एवं ST पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष तय की गई है.
BSSC Field Assistant Vacancy 2025: आवेदन शुल्क
बिहार कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 540 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं SC/ST कैंडिडेट को 135 रुपए का भुगतान करना होगा. राज्य से बाहर से सभी श्रेणी के कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के तौर पर 540 रुपए देने होंगे.
BSSC Field Assistant Vacancy 2025: कितनी मिलेगी सैलरी
बिहार कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को लेवल 2 (अपुनिरिक्षित-5200-20200 ग्रेड पे-1900) के आधार पर सैलरी दी जाएगी.

BSSC Field Assistant Vacancy 2025 Notification
इसे भी पढ़ें: IPL 2025: ‘मुझे 4 दिन बुखार था तब…’ अभिषेक शर्मा ने बताया युवराज और सूर्यकुमार ने कैसे बढ़ाया उनका हौसला, कही ये बात