Tuesday, July 15, 2025
HomePush NotificationSofia Qureshi: कर्नल सोफिया कुरैशी पर मप्र सरकार के मंत्री की विवादित...

Sofia Qureshi: कर्नल सोफिया कुरैशी पर मप्र सरकार के मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़कीं मायावती, बोलीं- हो सख्त कार्रवाई

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सेना अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री की अभद्र टिप्पणी को शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बीच ऐसी घृणित बात देश के उत्साह को ठेस पहुंचाती है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मायावती ने केंद्र और बीजेपी से अपील की कि मंत्री पर सख्त कार्रवाई हो ।

Sofia Qureshi: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ में की गई मध्यप्रदेश सरकार के एक मंत्री की अपमानजनक टिप्पणी को बुधवार को अति-दुखद व शर्मनाक बताया.

मायावती ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

मायावती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि जब पाकिस्तान के विरुद्ध भारतीय सेना के ‘आपरेशन सिंदूर’ की सफलता से पूरा देश उत्साहित है तो ऐसे में ‘पहले विदेश सचिव और फिर सेना की महिला अफसर के प्रति घृणित, असभ्य एवं अमर्यादित टिप्पणी’ जोश के इस माहौल को वास्तव में खराब करने वाली है.

उन्होंने कहा, ‘भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) एवं केन्द्र सरकार मध्यप्रदेश के एक वरिष्ठ मंत्री द्वारा मुस्लिम महिला सेना प्रवक्ता के संबंध में की गई अभद्र टिप्पणी को गंभीरता से लेकर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई जरूर करे, ताकि दुश्मनों के नापाक मंसूबे नाकाम हों और देश में आपसी भाईचारा एवं समरसता न बिगड़ने पाए.’

बीजेपी नेता ने सोफिया कुरैशी को लेकर की थी ये टिप्पणी

बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को कथित तौर पर ‘आतंकवादियों की बहन’ कहा था. उनकी इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर जब उनकी कड़ी आलोचना होने लगी, तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि इसे अलग संदर्भ में ना देखा जाए, क्योंकि हमारी बहनों ने बहुत ताकत से सेना के साथ मिलकर पहलगाम हमले का बदला लिया है. कर्नल सोफिया कुरैशी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभियान को लेकर भारत के पक्ष को मीडिया के माध्यम से देश-दुनिया के सामने रखने वाली टीम का हिस्सा रहीं.

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor के बाद विदेश मंत्री S Jaishankar की और तगड़ी हुई सुरक्षा, अब बुलेट प्रूफ कार में चलेंगे

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular