सीमा सुरक्षा बल(BSF)ने भर्ती के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार 1526 खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार बीएसएफ की ऑफिशियल साइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती पदों का विवरण
जॉब नोटिफिकेशन के अनुसार हेड कांस्टेबल और हवलदार की 1283 और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की 243 वैकेंसी है.इस भर्ती के तहत CRPF, BSF,ITBP और CISF में भर्तियां होंगी.ज्यादा जानकारी के लिए BSF की ऑफिशियल वेबसाइट या जॉब नोटिफिकेशन देख सकते हैं
आवेदन करने की लास्ट डेट
आवेदन 9 जून से प्रारंभ हो गए हैं और आवेदन की लास्ट डेट 8 जुलाई 2024 है.इस तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे
भर्ती के लिए आयु सीमा
CAPF असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनोग्राफी और हेड कॉन्स्टेबल के लिए उम्मीदवार की आयु 18- 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.ज्यादा जानकारी के लिए BSF की ऑफिशियल साइट विजिट करें.
शैक्षणिक योग्यता
हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) पद के लिए 12वीं पास होने के साथ टाइपिंग आनी चाहिए.असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनो पद के लिए उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए साथ ही उसे स्टेनोग्राफी आना चाहिए.
आवेदन शुल्क
उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए 100 रुपए का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.महिलाओं और SC,ST और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन नि:शुल्क है.
Apply Online : https://rectt.bsf.gov.in/registration/basic-details?guid=234fb396-0d25-11ef-ba98-0a050616f7db