India Pakistan Tension: कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि वह सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान पूर्णम साहू को पाकिस्तानी रेंजर्स की हिरासत से सुरक्षित वापसी के लिए क्या कदम उठा रही है. पंजाब में फिरोजपुर सीमा पर BSF की 182वीं बटालियन में तैनात पूर्णम साहू को बुधवार को पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था.
कांग्रेस ने सरकार से पूछा सवाल
कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ” BSF कांस्टेबल पूर्णम साहू को पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा हिरासत में लिए आज 6 दिन हो चुके हैं. उनके परिवार की बेचैनी हर दिन बढ़ रही है, उन्हें अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है. उन्होंने कहा, हम जानना चाहते हैं कि सरकार पूर्णम साहू की सुरक्षित वापसी के लिए क्या ठोस कदम उठा रही है?’
BSF जवान की पत्नी ने कही थी ये बात
BSF जवान की पत्नी रजनी ने कहा,’मैं आपको बता नहीं सकती कि मैं कितने तनाव में हूं, क्योंकि BSF अधिकारी मुझे केवल चिंता न करने के लिए कह रहे हैं. कोई स्पष्टता नहीं है. मैं बहुत चिंतित हूं, इसलिए मैंने मेरी इस स्थिति के बावजूद यात्रा की योजना बनाई. साहू की पत्नी रजनी ने रविवार को कहा था, ”मैं यह खबर सुनने के बाद से बहुत तनाव में हूं. 5 दिन हो गए हैं और उनके लौटने के बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैंने चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट ली है। वहां से मैं फिरोजपुर जाऊंगी। मेरा बेटा और तीन अन्य रिश्तेदार मेरे साथ होंगे.”
कैसे पाकिस्तानी रेंजर्स ने लिया हिरासत में ?
पंजाब में फिरोजपुर सीमा पर BSF की 182वीं बटालियन में तैनात साहू को पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था. अधिकारियों के अनुसार, यह घटना उस वक्त हुई जब साहू सीमा के पास किसानों के एक समूह की रक्षा के लिए उनके साथ थे. उन्होंने बताया कि साहू एक पेड़ के नीचे आराम करने के लिए चले गए और अनजाने में पाकिस्तानी क्षेत्र में प्रवेश कर गए, जिसके बाद उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने तुरंत हिरासत में ले लिया.
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान की हिरासत में BSF जवान, अब तक नहीं हो सकी रिहाई, गर्भवती पत्नी बोली- मैं आपको बता नहीं सकती मैं कितने तनाव में हूं’