Flight Bomb Threat: लंदन से हैदराबाद आ रही ब्रिटिश एयरवेज़ की एक फ्लाइट को बम की धमकी मिली है, जिसके बाद विमान के यहां उतरने पर एयरपोर्ट अधिकारियों ने मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल अपनाए. हवाई अड्डे के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ग्राहक सेवा को सोमवार को हीथ्रो से हैदराबाद आ रही BA277 उड़ान में बम की धमकी वाला एक ईमेल मिला हैं.
विमान की कराई गई सेफ लैंडिंग
सूत्रों ने कहा, ‘विमान सुरक्षित उतरा और मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल शुरू किया गया. फ्लाइट हीथ्रो के लिए रवाना हो चुकी है.’ सूत्रों ने बताया कि मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल में विमान को अलग करना, सामान और यात्रियों की जांच करना, अग्निशमन गाड़ी को तैयार रखना और खोजी कुत्तों की मदद लेना शामिल है।
पहले भी मिल चुकी फ्लाइट में बम की धमकी
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह की धमकी मिली हो. इससे पहले इस महीने की शुरुआत में इंडिगो की मदीना-हैदराबाद और शारजाह-हैदराबाद उड़ानों को भी 2 मिलते-जुलते ईमेल मिले थे. इसके बाद मदीना से हैदराबाद आ रहे विमान को डायवर्ट कर उसे अहमदाबाद ले जाया गया था.
ये भी पढ़ें: Amethi Accident News: अमेठी में घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा, एक के बाद एक 6 वाहन आपस में टकराए, 2 की मौत, 16 घायल




