Brazil : ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में ड्रग तस्कर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. जिसमें 4 पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 64 लोगों की मौत हो गई. माना जा रहा है कि यह ब्राजील के इतिहास का सबसे बड़ा एनकाउंटर है. इस पूरे ऑपरेशन में करीब 2500 पुलिसकर्मी और सैनिक शामिल थे. कार्रवाई के दौरान 81 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया.
इस पूरे ऑपरेशन की योजना करीब 1 साल पहले बनाई गई थी. रियो डी जेनेरियो पुलिस के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान पुलिस और तस्करों के बीच भारी गोलीबारी हुई. इसमें 64 लोगों की मौत हो गई. जिसमें 4 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. ऑपरेशन के दौरान जब सेना और पुलिस ने गिरोह के नियंत्रण वाले इलाकों को घेरकर वहां प्रवेश किया, तो अचानक फायरिंग शुरू हो गई. अधिकारियों के मुताबिक, ऑपरेशन अब भी जारी है और इसमें हताहत होने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान 42 राइफलें भी जब्त की गई हैं.
पुलिस पर ड्रोन से हमला
इस कार्रवाई के दौरान तस्करों ने पुलिस पर ड्रोन से हमला किया. अधिकारियों ने बताया कि पेन्हा कॉम्प्लेक्स इलाके में गिरोह के मेंबर ड्रोन के जरिए सुरक्षा बलों पर हमला कर रहे थे. हालांकि, इसके बाद भी सुरक्षा बल मौके पर डटे हुए हैं. इस बीच संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने इस पूरी कार्रवाई पर चिंता व्यक्त की है. उसने कहा है कि यह मानवाधिकार के दृष्टिकोण से बेहद डरावनी घटना है.
अपराध के खिलाफ जंग
रियो डी जेनेरियो के गवर्नर क्लाउडियो कास्त्रों ने कहा कि यह समान्य अपराध की घटना नहीं है. यह गिरोह वामपंथी कैदियों के ग्रुप के रूप में शुरू हुआ था, लेकिन अब यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर का संगठित अपराध बन गया है. ये गिरोह ड्रग्स तस्करी, जबरन वसूली में शामिल रहता है.




