भारतीय पशुधन निगम लिमिटेड(BPNL) ने पशुधन फार्म निवेश अधिकारी, पशुधन फार्म निवेश सहायक, पशुधन फार्म संचालन सहायक जैसे कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हो. ऑफिशियल वेबसाइट bharatiyapashupalan.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है.
BPNL Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट
भारतीय पशुधन निगम लिमिटेड की इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 मार्च 2025 तय की गई है. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. अंतिम डेट से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
BPNL Recruitment 2025: पदों का विवरण
भारतीय पशुधन निगम लिमिटेड के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 2152 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें पशुधन फार्म निवेश अधिकारी के 362 पद, पशुधन फार्म निवेश सहायक के 1428 पद, पशुधन फार्म संचालन सहायक के 362 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
BPNL Recruitment 2025: कौन कर सकता है आवेदन
भारतीय पशुधन निगम लिमिटेड की इस भर्ती में पशुधन फार्म निवेश अधिकारी के पद के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. वहीं पशुधन फार्म निवेश सहायक के पद के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए और पशुधन फार्म संचालन सहायक के लिए 10वीं पास होना जरूरी है.
BPNL Recruitment 2025: कितना मिलेगा वेतन
भारतीय पशुधन निगम लिमिटेड की इस भर्ती में पशुधन फार्म निवेश अधिकारी के पद पर चयनित उम्मीदवार को वेतन के तौर पर 38,200 रुपए प्रतिमाह, पशुधन फार्म निवेश सहायक पद पर चयनित कैंडिडेट को 30,500 रुपए, जबकि पशुधन फार्म संचालन सहायक के पद पर चयनित को 20,000 रुपए प्रतिमाह वेतन के तौर पर भुगतान किया जाएगा.