Friday, January 23, 2026
HomePush NotificationBorder 2 movie review : रिलीज होते ही ‘बॉर्डर-2’ को दर्शकों का...

Border 2 movie review : रिलीज होते ही ‘बॉर्डर-2’ को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स, वरुण धवन और अहान शेट्टी की एक्टिंग ने जीता दर्शकों का दिल

मल्टीस्टारर फिल्म ‘बॉर्डर-2’ रिलीज होते ही दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स हासिल कर रही है। दर्शकों ने वरुण धवन और अहान शेट्टी की एक्टिंग की जमकर तारीफ की, जबकि कई लोगों ने अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी को मिस किया। फिल्म को देशभक्ति, दमदार संवाद और सनी देओल की प्रभावशाली मौजूदगी के लिए सराहा जा रहा है।

Border 2 movie review : मुंबई। मल्टीस्टारर फिल्म ‘बॉर्डर-2’ सिनेमाघरों में रिलीज होते ही दर्शकों का भरपूर प्यार बटोर रही है। देशभक्ति की भावना से सराबोर इस फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म में वरुण धवन और अहान शेट्टी की दमदार एक्टिंग की जमकर सराहना हो रही है, हालांकि कई दर्शकों ने ‘बॉर्डर’ के पुराने किरदार अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी को स्क्रीन पर मिस किया। फिल्म देखने पहुंचे दर्शक ने आईएएनएस से खास बातचीत में बताया, “ये फिल्म सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि इमोशनल है। फिल्म रिलीज से पहले वरुण धवन को एक्टिंग के लिए ट्रोल किया जा रहा था लेकिन फिल्म में उनकी एक्टिंग लाजवाब है और अहान शेट्टी ने भी अपने पिता सुनील शेट्टी की याद दिला दी। ऐसा लग रहा था कि अहान नहीं बल्कि सुनील ही पर्दे पर नजर आ रहे हैं, वे अपने पिता की छवि हैं और उनके अंदर भी वही जोश है।

दर्शकों ने की ‘बॉर्डर-2’ की तारीफ

‘बॉर्डर’ से फिल्म की तुलना पर दर्शक ने कहा कि जैसे दुनिया में एक ही ताजमहल है, वैसे ही बॉर्डर भी एक ही है। बॉर्डर-2 भी बेहतरीन और अलग फिल्म है लेकिन बॉर्डर से उसकी तुलना नहीं की जा सकती।” एक दूसरे दर्शक ने कहा, “एक फिल्म को मास्टरपीस बनाने के लिए जिन-जिन चीजों का होना जरूरी है, वो सब कुछ बॉर्डर-2 के अंदर है। फिल्म की कहानी, निर्देशन, फाइट सीन, गाने और स्क्रीनप्ले सब कुछ लाजवाब है। बॉर्डर से फिल्म की तुलना पर दर्शक ने कहा कि वो 20 साल पुरानी फिल्म है, उसे अलग तरीके से बनाया गया और आज की फिल्म आज के तरीके से बनाई गई है। दोनों ही फिल्में अपनी-अपनी जगह बहुत अच्छी है और तुलना करना गलत होगा।”

एक अन्य दर्शक ने कहा कि “बहुत समय से पर्दे पर देशभक्ति से भरी फिल्म नहीं आई थी और 26 जनवरी भी आने वाली है। फिल्म में देशभक्ति को महसूस कर खून गरम हो गया और पुरानी युद्ध की यादें भी ताजा हो गईं। उन्होंने आगे कहा कि बॉर्डर की जान सनी देओल थे और बॉर्डर-2 की जान भी सनी देओल हैं। उनकी दमदार आवाज फिल्म की आत्मा है और मुझे नहीं लगता है कि उनके सिवा फतेह सिंह कलेर का किरदार कोई और कर सकता था।”

फिल्म देखने पहुंचे युवा दर्शक ने बताया, “शुरू से लेकर आखिर तक फिल्म को देखने में बहुत मजा आया। सेकेंड हाफ थोड़ा सा स्लो था, लेकिन अंत बहुत शानदार। हर किसी को ये फिल्म देखनी चाहिए, और मल्टीस्टारर होने के बाद भी हर किसी का किरदार जरूरी था।” उन्होंने कहा कि फिल्म में अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी को स्क्रीन पर बहुत मिस किया।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular