Border 2 Box Office Collection : मुंबई। सनी देओल अभिनीत फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने पांचवें दिन देश के सिनेमा घरों की टिकट खिड़की पर 23.31 करोड़ रुपये की कमाई की। इसी के साथ इस फिल्म ने देश में अब तक कुल 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म के निर्माताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी। देओल की 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ की दूसरी कड़ी 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के निर्माताओं में टी-सीरीज और जेपी फिल्म्स शामिल हैं।
निर्माताओं ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘ फिल्म ‘बॉर्डर 2′ ने रिलीज के मात्र पांच दिनों के भीतर ही टिकट खिड़की पर 200 करोड़ रुपये कमाई का प्रभावशाली आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने अपने पहले कार्यदिवस पर शानदार प्रदर्शन किया और पांचवें दिन 23.31 करोड़ रुपये की शुद्ध कमाई की जिससे फिल्म की कुल कमाई 216.79 करोड़ रुपये हो गई है।’ उन्होंने बताया कि फिल्म ने पहले दिन 32.10 करोड़, दूसरे दिन 40.59 करोड़, तीसरे दिन 57.20 करोड़ और चौथे दिन 63.59 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कथित तौर पर पाकिस्तान विरोधी विमर्श के कारण फिल्म को बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रिलीज करने की अनुमति नहीं मिली है।
‘बॉर्डर 2’ ने तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड
‘बॉर्डर 2’ ने पांच दिनों में ‘सुल्तान’, ‘टाइगर 3’ और ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ा है। ‘सुल्तान’ ने पांच दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 180.36 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘टाइगर 3’ ने पांच दिनों में 183.00 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं ‘बाहुबली 2’ ने पांचवें दिन 198.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
‘बॉर्डर 2’ VS ‘धुरंधर’
अगर ‘बॉर्डर 2’ का ‘धुरंधर’ से मुकाबला करें तो पांचवें दिन ‘बॉर्डर 2’ की कमाई ‘धुरंधर’ से कम हुई है। जहां ‘बॉर्डर 2’ ने पांचवें दिन 20 कमाए हैं वहीं ‘धुरंधर’ ने पांचवें दिन 27 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि पांच दिनों में जहां ‘बॉर्डर 2’ ने 200.83 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, वहीं ‘धुरंधर’ पांच दिनों में 153 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह से टोटल कमाई के मामले में ‘बॉर्डर 2’ आगे है।
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित है। इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी ने अहम किरदार निभाया है। फिल्म के गानों को दर्शक पसंद कर रहे हैं।




