Friday, July 18, 2025
HomePush NotificationBorder 2: दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी ने सनी देओल के साथ...

Border 2: दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी ने सनी देओल के साथ शुरू की ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग, एक्टर ने फिल्म के सेट से शेयर की तस्वीरें

Border 2 Update: सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग अब अपने तीसरे शेड्यूल में प्रवेश कर चुकी है। इस शेड्यूल की शूटिंग पुणे स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में हो रही है। इस नए शेड्यूल के लिए दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी सेट पर पहुंच गए हैं.

Border 2 Shooting Update: सनी देओल की बहु प्रतीक्षित फिल्म बॉर्डर-2 का तीसरा शेड्यूल पुणे में शुरू हो रहा है. इसको लेकर अभिनेता सनी देओल ने एक बड़ा अपडेट शेयर किया है. तीसरे शेड्यूल में अभिनेता दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी नजर आने वाले हैं. सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर कास्ट के साथ तस्वीर शेयर की है और यह बड़ी जानकारी दी है.

सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर लिखी ये बात

सनी देओल ने मंगलवार को अपने ‘इंस्टाग्राम अकाउंट’ पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें सभी कलाकार एकसाथ नजर आ रहे हैं. इस मौके पर निर्माता भूषण कुमार, निर्देशक अनुराग सिंह, निर्माता निधि दत्ता और सह-निर्माता शिव चनाना व बिनॉय गांधी भी मौजूद थे. तस्वीर के साथ सनी ने लिखा, ‘जब सभी ‘फोर्सेज़’ एकसाथ आते हैं! दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अब सनी देओल और वरुण धवन के साथ मिलकर पुणे की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में तीसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर चुके हैं.’ फिल्म पूरी रफ्तार के साथ आगे बढ़ रही है. कैलेंडर में तारीख दर्ज कर लें.फिल्म ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.’

फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है यह मूवी

यह फिल्म वर्ष 1997 में आई जेपी दत्ता की युद्ध पर आधारित फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है. इसका निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं और इसे जेपी दत्ता, निधि दत्ता और टी-सीरीज़ के भूषण कुमार द्वारा मिलकर बनाया जा रहा हैं. यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. निर्माताओं के अनुसार, फिल्म देशभक्ति पर आधारित है और इसमें ‘एक्शन और दमदार ड्रामा’ देखने को मिलेगा.

‘बॉर्डर’ बॉक्स ऑफिस पर रही थी हिट

बता दें कि फिल्म ‘बॉर्डर’ वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध के एक महत्वपूर्ण अध्याय पर आधारित थी और यह बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. फिल्म में सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, सुदेश बेरी और पुनीत इस्सर जैसे कलाकारों ने अभिनय किया था.

इसे भी पढ़ें: ICC ODI Rankings : वनडे रैंकिंग में नंबर वन बनी स्मृति मंधाना, जेमिमा और हरमनप्रीत ने लगाई छलांग

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular