Wednesday, July 16, 2025
HomePush NotificationDelhi School Bomb Threat: दिल्ली के 2 स्कूलों को बम से उड़ाने...

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के 2 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, दोनों को कराया गया खाली, पुलिस और बम स्क्वॉड मौके पर

Bomb Threat: दिल्ली के द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल और वसंत वैली स्कूल को मंगलवार सुबह बम से उड़ाने की ईमेल धमकी मिली। अधिकारियों ने सुरक्षा को देखते हुए स्कूल खाली कराए और जांच शुरू की। यह लगातार तीसरा दिन है जब राजधानी के स्कूलों को ऐसी धमकी मिली है।

Bomb Threat: दिल्ली के 2 निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिसके बाद अधिकारियों ने गहन जांच के लिए परिसर तत्काल खाली करा लिया. यह लगातार तीसरा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी के शैक्षणिक संस्थानों को बम की धमकी दी गई है. पिछले 2 दिन में स्कूलों में बम होने की धमकी जांच में फर्जी साबित हुई.

दिल्ली के इन दो स्कूलों को मिली धमकी

अधिकारियों ने बताया कि द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला एक ईमेल सुबह 5 बजकर 26 मिनट पर मिला, जबकि वसंत वैली स्कूल को सुबह 6.30 बजे ऐसी ही धमकी मिली. सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की यह धमकी 24 घंटे से भी कम समय में दूसरी बार दी गई है.

पुलिस और बम स्क्वॉड पहुंची मौके पर

इन स्कूलों में रातभर रुके कर्मचारियों को एहतियात के तौर पर तुरंत सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते, श्वान दस्ते और साइबर विशेषज्ञों की टीम स्कूलों में पहुंचीं और उन्होंने गहन तलाशी ली, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें: White House Security Breach: व्हाइट हाउस की सुरक्षा में चूक से हड़कंप, लगाया गया लॉकडाउन, आनन फानन में एक्टिव हुए सीक्रेट एजेंट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular