Tuesday, December 2, 2025
HomeNational NewsFlight Bomb Threat: इंडिगो की कुवैत हैदराबाद फ्लाइट में बम की धमकी...

Flight Bomb Threat: इंडिगो की कुवैत हैदराबाद फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप, मुंबई एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें ताजा अपडेट

कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो फ्लाइट 6E 1234 को मानव बम की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट ने मंगलवार सुबह 1.56 बजे कुवैत से उड़ान भरी थी और धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई की।

Flight Bomb Threat: कुवैत से हैदराबाद आ रही फ्लाइट की बम की धमकी मिलने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. यह इमरजेंसी लैंडिंग मुंबई एयरपोर्ट पर करवाई गई. बताया जा रहा है कि फ्लाइट में मानव बम होने की धमकी वाला ई-मेल मिला था. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फ्लाइट की छत्रपति महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवा ली.

धमकी के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

जानकारी के अनुसार, इंडिगो को फ्लाइट संख्या 6E 1234 ने मंगलवार को सुबह 1.56 बजे कुवैत से उड़ान भरी थी. फ्लाइट को हैदराबाद जाना था, लेकिन बम की धमकी मिलने के बाद फ्लाइट की मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई. विमान सुबह 8.10 बजे मुंबई के छत्रपति महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा. इस बात की पुष्टि फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट FlightRadar24 के डेटा से हुई है.

23 नवंबर को भी मिली थी फ्लाइट में बम की धमकी

बता दें कि ऐसा ही मामला 23 नवंबर को भी सामने आया था, जब बहरीन से हैदराबाद आने वाली फ्लाइट को बम की धमकी मिली थी. जिसके बाद उस फ्लाइट की मुंबई में लैंडिंग कराई गई थी. बाद में सुरक्षा जांच में यह धमकी केवल अफवाह साबित हुई थी. एयरपोर्ट को मिले ईमेल में दावा किया गया था कि फ्लाइट में बम रखा गया है. इसके बाद फ्लाइट को मुंबई की ओर डायवर्ट कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें: Indian Airspace: भारत ने पाकिस्तान के लिए खोला एयरस्पेस, जानिए सरकार ने आखिर क्यों लिया ये फैसला

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular