Indigo Flight Bomb Threat: मुंबई से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को मंगलवार सुबह बम की धमकी मिली है. सूत्र ने बताया कि उड़ान संख्या 6E-762 में लगभग 200 लोग सवार थे और सुरक्षा एजेंसियों को यह धमकी को अस्पष्ट लगी.
दिल्ली एयरपोर्ट पर घोषित की गई इमरजेंसी
सूत्र ने यह भी बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर इस उड़ान के लिए पूर्ण इमरजेंसी घोषित कर दी गई थी. उड़ानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट फ्लाइट राडार 24.कॉम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, एयरबस A321 नियो विमान द्वारा संचालित यह उड़ान सुबह लगभग 7.53 बजे उतरी.
इंडिगो की तरफ से कही गई ये बात
इंडिगो की तरफ से बयान में कहा, ’30 सितंबर 2025 को मुंबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 762 में सुरक्षा संबंधी खतरा देखा गया. स्थापित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, हमने संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया और विमान को परिचालन के लिए मंजूरी देने से पहले आवश्यक सुरक्षा जांच करने में उनका पूरा सहयोग किया.’