Tuesday, November 19, 2024
Homeताजा खबरDelhi Bomb Threat : स्कूलों को बम की धमकी मामले में दिल्ली...

Delhi Bomb Threat : स्कूलों को बम की धमकी मामले में दिल्ली पुलिस की FIR से सामने आई ये बातें, ‘दहशत फैलाना,सार्वजनिक व्यवस्था बिगाड़ना था मकसद”,जानें पूरा अपडेट

नई दिल्ली, दिल्ली के 100 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी संबंधी ईमेल भेजने का मकसद “बड़े पैमाने पर दहशत पैदा करना और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ना था.” दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ द्वारा दर्ज प्राथमिकी में यह दावा किया गया है.

FIR से सामने आई बड़ी बातें

प्राथमिकी तक पहुंच रखने वाले आधिकारिक सूत्र के अनुसार बुधवार को सुबह 5:47 बजे से दोपहर 2:13 बजे के बीच कई स्कूलों की तरफ से बम धमकी मिलने के बारे में कम से कम 125 कॉल आई.कॉल आने के बाद पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) वाहन स्कूल पहुंचे और जिला पुलिस, बम निरोधक दस्ता (बीडीएस), एमएसी, विशेष प्रकोष्ठ और अपराध नियंत्रण कक्ष, डीडीएमएस, एनडीआरएफ, ‘फायर कैट्स’ व अन्य एजेंसियों को सतर्क किया गया.

”षड्यंत्र के इरादे से भेजे गए थे ईमेल”

सूत्र के अनुसार प्राथमिकी में कहा गया है कि स्कूलों की ओर इन इकाइयों की आवाजाही के कारण “काफी असुविधा हुई.उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने एक ‘व्यापक अभ्यास’ के तहत स्कूलों को खाली कराया और पूरे शहर में जांच-पड़ताल की.ये ईमेल स्पष्ट रूप से ‘बड़े पैमाने पर दहशत पैदा करने और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने के षड्यंत्रकारी इरादे से’ भेजे गए थे.

इन धाराओं में केस किया गया दर्ज

भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (अफवाह फैलाना), 507 (गुमनाम संचार के माध्यम से आपराधिक धमकी) और 120 (बी) (आपराधिक षड़यंत्र के लिए सजा) के तहत विशेष प्रकोष्ठ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

दिल्ली-एनसीआर के लगभग 200 स्कूलों को बुधवार को एक समान धमकी भरा ई-मेल मिला, जिसमें दावा किया गया था कि उनके परिसर में विस्फोटक लगा दिए गए हैं. इसके बाद बड़े पैमाने पर स्कूलों को खाली कराया गया और तलाशी ली गई जबकि घबराए हुए अभिभावक अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूल पहुंच गए.अधिकारियों के तलाशी लेने के दौरान कुछ नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने इसे एक अफवाह घोषित किया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments