Dharmendra Discharged From Hospital: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि अभिनेता की तबीयत में पहले से काफी सुधार है. जिसके बाद बुधवार सुबह उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब उनका उपचार घर पर ही होगा. पिछले कुछ दिनों से उन्हें तबीयत बिगड़ने के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अस्पताल के डॉक्टर ने की पुष्टि
धर्मेंद्र को बुधवार सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर ने इस बात पुष्टि की है. डॉ. प्रतित समदानी ने बताया, ‘धर्मेंद्र जी को सुबह करीब 7.30 बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. उनका इलाज घर पर ही होगा क्योंकि परिवार ने उनका घर पर ही उपचार कराने का फैसला किया है.’
#WATCH | मुंबई, महाराष्ट्र: ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉ. प्रतीत समदानी ने बताया, "धर्मेंद्र देओल आज प्रात: काल 7.30 बजे अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। उनके घर वाले घर पर उनका ध्यान रख रहे हैं और उनका ट्रीटमेंट, मैंनेजमेंट और रिकवरी जारी रहे, यही प्रार्थना करिए।" pic.twitter.com/He8UaE1suT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2025
एंबुलेंस के जरिए ले जाया गया घर
धर्मेंद्र को एंबुलेंस के जरिए उनके घर भेजा गया, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. इंस्टैंट बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर से ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें अभिनेता को एंबुलेंस से उनके घर ले जाया जा रहा है. इस खबर से अभिनेता के चाहने वाले बेहद खुश हैं और उनके जल्द से जल्द पूरी तरह ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं.
एक दिन आई थी मौत की झूठी खबर
बता दें कि एक दिन पहले जब उनकी मौत की झूठी खबर सामने आई, तो उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल मीडिया से काफी नाराज दिखीं. हेमा मालिनी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- जो हो रहा है वो माफ करने योग्य नहीं है. कैसे ज़िम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर फैला सकते हैं. उनकी बेटी ईशा देओल ने भी बताया कि मेरे पिता की तबीयत स्थिर हैं और वो रिकवर कर रहे हैं. हालांकि अब उन्हें अस्पताल के छुट्टी मिल गई है. बॉबी देओल ही सुबह अस्पताल से निकलते दिखे, साथ ही पिता को लेकर घर पहुंच गए हैं.




