Wednesday, November 12, 2025
HomePush NotificationDharmendra Discharged: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी, अब...

Dharmendra Discharged: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी, अब घर पर ही होगा उनका इलाज

Dharmendra Discharged: बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार होने पर उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से बुधवार सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉक्टर प्रतित समदानी के अनुसार, अब उनका इलाज घर पर ही जारी रहेगा। धर्मेंद्र को कुछ दिन पहले स्वास्थ्य खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Dharmendra Discharged From Hospital: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि अभिनेता की तबीयत में पहले से काफी सुधार है. जिसके बाद बुधवार सुबह उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब उनका उपचार घर पर ही होगा. पिछले कुछ दिनों से उन्हें तबीयत बिगड़ने के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अस्पताल के डॉक्टर ने की पुष्टि

धर्मेंद्र को बुधवार सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर ने इस बात पुष्टि की है. डॉ. प्रतित समदानी ने बताया, ‘धर्मेंद्र जी को सुबह करीब 7.30 बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. उनका इलाज घर पर ही होगा क्योंकि परिवार ने उनका घर पर ही उपचार कराने का फैसला किया है.’

एंबुलेंस के जरिए ले जाया गया घर

धर्मेंद्र को एंबुलेंस के जरिए उनके घर भेजा गया, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. इंस्टैंट बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर से ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें अभिनेता को एंबुलेंस से उनके घर ले जाया जा रहा है. इस खबर से अभिनेता के चाहने वाले बेहद खुश हैं और उनके जल्द से जल्द पूरी तरह ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं.

एक दिन आई थी मौत की झूठी खबर

बता दें कि एक दिन पहले जब उनकी मौत की झूठी खबर सामने आई, तो उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल मीडिया से काफी नाराज दिखीं. हेमा मालिनी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- जो हो रहा है वो माफ करने योग्य नहीं है. कैसे ज़िम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर फैला सकते हैं. उनकी बेटी ईशा देओल ने भी बताया कि मेरे पिता की तबीयत स्थिर हैं और वो रिकवर कर रहे हैं. हालांकि अब उन्हें अस्पताल के छुट्टी मिल गई है. बॉबी देओल ही सुबह अस्पताल से निकलते दिखे, साथ ही पिता को लेकर घर पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Blast: श्रीनगर में मिले पोस्टरों से टेरर मॉड्यूल का खुलासा, कैसे कड़ी से कड़ी जोड़कर आतंकियों तक पहुंची पुलिस, पढ़ें पूरा अपडेट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular