Manoj Kumar Death: अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के निधन हो गया. वे 87 वर्ष के थे. उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. अभिनेता विशेष रूप से अपनी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और जिन्हें ‘भारत कुमार’ के नाम से भी जाना जाता है. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है.
मनोज कुमार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां हार्ट संबंधी दिक्कतों के कारण उनका निधन हो गया. अस्पताल द्वारा जारी किए गए सर्टिफिकेट के अनुसार, उनकी मृत्यु का कारण डीकंपेंसेटेड लिवर सिरोसिस है.
सम्मान और पुरस्कार
मनोज कुमार ने भारतीय सिनेमा में अपने योगदान के लिए कई पुरस्कार अपने नाम किए. उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. भारतीय सिनेमा और कला में उनके योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा 1992 में पद्म श्री और 2016 में सिनेमा के क्षेत्र में सर्वोच्च पुरस्कार दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.
फिल्म जगत में पसरा सन्नाटा
अभिनेता के निधन से फिल्म पूरा भारत में शोक में डूब गया है. फिल्म जगत में सन्नाटा पसर गया है. भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार के निधन पर फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने कहा, ” महान दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता, हमारे प्रेरणास्रोत और भारतीय फिल्म उद्योग के ‘शेर’ मनोज कुमार जी अब हमारे बीच नहीं रहे. यह उद्योग के लिए बहुत बड़ी क्षति है और पूरी इंडस्ट्री उन्हें याद करेगी.”
पीएम मोदी ने निधन पर जताया दुख
पीएम मोदी ने दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-“महान अभिनेता और फिल्म निर्माता श्री मनोज कुमार जी के निधन से बहुत दुख हुआ. वह भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे, जिन्हें विशेष रूप से उनकी देशभक्ति के उत्साह के लिए याद किया जाता था, जो उनकी फिल्मों में भी झलकता था. मनोज जी के कार्यों ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को प्रज्वलित किया और यह पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति.”