Monday, July 1, 2024
Homeताजा खबरFilmfare Awards 2024 : रीयल लाइफ जोड़ी बॉलीवुड के परदे पर भी...

Filmfare Awards 2024 : रीयल लाइफ जोड़ी बॉलीवुड के परदे पर भी सुपरहिट, रणबीर कपूर और आलिया भट्‌ट ने जीता बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का खिताब

गांधी नगर (गुजरात)। गुजरात में आयोजित 69वें फिल्मफेयर अवार्ड्स समारोह में रविवार रात रणबीर कपूर को फिल्म एनिमल के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और आलिया भट्ट को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के खिताब से नवाजा गया।इस साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म और निर्देशक के खिताब के लिए विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12th फेल को चुना गया। सिनेमा में योगदान के लिए डायरेक्टर डेविड धवन को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया। गुजरात पर्यटन के साथ आयोजित 69वें ह्युंडई फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 का आयोजन गिफ्ट सिटी गुजरात में किया गया। पुरस्कार समारोह की मेजबानी करण जौहर, आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल ने की।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में अभिनय के लिए शबाना आजमी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के फिल्मफेयर सम्मान से नवाजा गया। करण जौहर निर्देशित इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ संवाद और झुमका गिरा रे गाने के लिए सर्वश्रेष्ठ नृत्य-निर्देशन का सम्मान भी मिला। अभिनेता विक्की कौशल यूं तो सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी के लिए नामित थे, लेकिन उन्हें शाहरुख खान की डंकी में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के खिताब से संतोष करना पड़ा। इस साल पठान, जवान और डंकी जैसी तीन बड़ी हिट देने के बावजूद शाहरुख खान विजेताओं की सूची में जगह नहीं बना पाए। उनकी फिल्म जवान को सर्वश्रेष्ठ वीएफएक्स और एक्शन के लिए अवश्य चुना गया। OMG-2 को बेस्ट स्टोरी का अवॉर्ड दिया गया। 

एनिमल’ ने सर्वश्रेष्ठ संगीत एलबम, पार्श्व संगीत का अवार्ड अपने नाम किया। वहीं फिल्म के गीत अर्जन वैली के लिए सर्वश्रेष्ठ गायक का सम्मान भूपेंद्र बब्बल के नाम रहा। जबकि शिल्पा राव को पठान के गाने बेशरम रंग के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला। 12th फेल के लिए अभिनेता विक्रांत मैसी ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (क्रिटिक्स) का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता। फिल्म ने पटकथा और संपादन श्रेणियों में भी ट्रॉफी हासिल की। सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (क्रिटिक्स) की ट्रॉफी रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे) और शेफाली शाह (थ्री ऑफ अस) ने साझा की। थ्री ऑफ अस के निर्देशक अविनाश अरुण धावरे ने फिल्म की सिनेमैटोग्राफी के लिए सम्मान प्राप्त किया।

Gandhinagar: Actors Vikrant Massey and Medha Shankar pose for photos during the Filmfare Awards ceremony, in Gandhinagar, Sunday, Jan. 28, 2024. (PTI Photo) (PTI01_28_2024_000408B)

ऐसा रहा फिल्म फेयर में सम्मान का हाल

  • बेस्ट फिल्म- 12th फेल
  • बेस्ट एक्टर- रणबीर कपूर (एनिमल)
  • बेस्ट एक्ट्रेस– आलिया भट्ट (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
  • बेस्ट डायरेक्टर- विधु विनोद चोपड़ा (12th फेल)
  • लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड- डेविड धवन (डायरेक्टर)
  • बेस्ट डेब्यू एक्टर (मेल)– आदित्य रावल (फराज)
  • बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस (फीमेल)– अलीजेह अग्निहोत्री (फर्रे)
  • बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर– तरूण डुडेजा (फिल्म- धक-धक)
  • बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल- शबाना आजमी (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
  • बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल- विक्की कौशल (डंकी)
  • बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स- रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे) और शेफाली शाह (थ्री ऑफ अस)
  • बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स- विक्रांत मैसी (12th फेल)
  • बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स– जोरम
Gandhinagar: Music composer Jatin Pandit (C) poses for photos during the filmfare award ceremony, in Gandhinagar, Sunday, Jan. 28, 2024. (PTI Photo) (PTI01_28_2024_000362B)

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 की पूरी लिस्ट

  • बेस्ट साउंड डिजाइन – ‘सैम बहादुर’ के लिए कुणाल शर्मा और ‘एनिमल’ के लिए सिंक सिनेमा 
  • बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर – ‘एनिमल’ के लिए हर्षवर्द्धन रामेश्वर
  • बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन – ‘सैम बहादुर’ के लिए सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे
  • बेस्ट वीएफएक्स– ‘जवान’ के लिए रेड चिलीज वीएफएक्स
  • बेस्ट एडिटिंग – ’12वीं फेल’ के लिए जसकुंवर सिंह कोहली और विधु विनोद चोपड़ा
  • बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन – ‘सैम बहादुर’ के लिए सचिन लवलेकर, दिव्या गंभीर और निधि गंभीर
  • बेस्ट छायांकन – ‘थ्री ऑफ अस’ के लिए अविनाश अरुण धावरे
  • बेस्ट सिनेमैटोग्राफी – ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की ‘व्हाट झुमका’ के लिए गणेश आचार्य 
  • बेस्ट एक्शन – ‘जवान’ के लिए स्पाइरो रजाटोस, एनल अरासु, क्रेग मैक्रे, यानिक बेन, केचा खम्फाकडी और सुनील रोड्रिग्स
Gandhinagar: Actor Karishma Kapoor poses for photos during the Filmfare Awards ceremony, in Gandhinagar, Sunday, Jan. 28, 2024. (PTI Photo) (PTI01_28_2024_000406B)
Gandhinagar: Actor Isha Talwar poses for photos during the Filmfare Awards ceremony, in Gandhinagar, Sunday, Jan. 28, 2024. (PTI Photo) (PTI01_28_2024_000413B)
Gandhinagar: Badminton player P V Sidhu poses for photos during the Filmfare Awards ceremony, in Gandhinagar, Sunday, Jan. 28, 2024. (PTI Photo) (PTI01_28_2024_000414B)
Gandhinagar: Indian Cricketer Shikhar Dhawan poses for photos during the Filmfare Awards ceremony, in Gandhinagar, Sunday, Jan. 28, 2024. (PTI Photo) (PTI01_28_2024_000415B)
Gandhinagar: Actor Sara Ali Khan poses for photos during the Filmfare Awards ceremony, in Gandhinagar, Sunday, Jan. 28, 2024. (PTI Photo) (PTI01_28_2024_000418B)
Gandhinagar: Actor Ranbir Kapoor poses for photos during the Filmfare Awards ceremony, in Gandhinagar, Sunday, Jan. 28, 2024. (PTI Photo) (PTI01_28_2024_000402B)
Gandhinagar: Actor Alia Bhatt poses for photos during the 69th Filmfare Awards, in Gandhinagar, Sunday night, Jan. 28, 2024. (PTI Photo)(PTI01_29_2024_000014B)
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments