Tuesday, March 25, 2025
HomeBusinessBoeing Layoffs: अमेरिकी विमान कंपनी बोइंग ने भारत में की छंटनी, 180...

Boeing Layoffs: अमेरिकी विमान कंपनी बोइंग ने भारत में की छंटनी, 180 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

Boeing lays off: अमेरिकी विमान विनिर्माता कंपनी बोइंग ने बेंगलुरु के इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी सेंटर में 180 कर्मचारियों नौकरी से निकाल दिया। पिछले साल बोइंग ने वैश्विक स्तर पर 10% कर्मचारियों की कटौती की घोषणा की थी। हालांकि, इस छंटनी को लेकर अभी तक बोइंग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Boeing Layoffs News: अमेरिका की विमान मैन्युफैक्चरर कंपनी बोइंग ने वैश्विक स्तर पर कर्मचारियों की संख्या में कटौती की योजना के तहत बेंगलुरु में अपने इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी केंद्र के 180 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. एक सूत्र ने यह जानकारी दी. वैश्विक स्तर पर कई चुनौतियों का सामना कर रही बोइंग के भारत में करीब 7,000 कर्मचारी हैं. भारत कंपनी के लिए एक प्रमुख बाजार है. पिछले साल बोइंग ने वैश्विक स्तर पर करीब 10 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की थी.

बेंगलुरू के इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी सेंटर में की छंटनी

मामले की जानकारी रखने वाले सूत्र ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कर्मचारियों की संख्या में कटौती के तहत बोइंग ने अपने बेंगलुरु के बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी सेंटर के 180 कर्मचारियों को 2024 की दिसंबर तिमाही में बाहर का रास्ता दिखाया है. इस बारे में बोइंग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा असर

सूत्र ने कहा कि कंपनी का प्रयास है कि इस छंटनी से उसके ग्राहकों और सरकार के साथ परिचालन पर कोई असर नहीं पड़े. इसी के मद्देनजर कंपनी ने रणनीतिक समायोजन किया है जिससे सीमित संख्या में पद प्रभावित हुए हैं.

बेंगलुरु और चेन्नई में बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (बीआईईटीसी) जटिल आधुनिक वैमानिकी कामकाज करता है. बेंगलुरु का इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी परिसर अमेरिका के बाहर कंपनी के सबसे बड़े निवेश में से है. कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, भारत में बोइंग 300 से अधिक आपूर्तिकर्ताओं से सालाना करीब 1.25 अरब डॉलर की खरीद करती है.

इस खबर को भी पढ़ें: Air India की फ्लाइट में देरी पर क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने जताई नाराजगी, बोले-‘जब पायलट नहीं है तो प्लेन में क्यों बैठाते हो?’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments