कार निर्माता कंपनी BMW को लग्जरी गाड़ियां बनाने की लिए जाना जाता है.कंपनी ने अपनी 620d M Sport Signature कार को भारत में लॉन्च कर दिया है.इस नए मॉडल की कीमत 78.90 लाख (Ex-Showroom)रखी गई है.खास बात यह है कि कंपनी ने इस कार को डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया है.इससे पहले यह कार सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट के साथ आती थी.इस नई लग्जरी कार में कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है,इसमें 16 स्पीकर्स, 5 ड्राइविंग मोड हैं
कार में 4 कलर ऑप्शन
नई 620d M स्पोर्ट्स सिग्नेचर में 4 कलर ऑप्शन दिए गए हैं.BMW की ये कार मिनरल व्हाइट, टेंजानाइट ब्लू, स्काईस्क्रैपर ग्रे और कार्बन ब्लैक इन रंगों के साथ भारतीय बाजार में आई है.
इंजन का पावर
BMW 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर सेडान में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन लगा है जोकि 188bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करता है.8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को जोड़ा गया है.इस लग्जरी कार की एक्स-शोरूम प्राइस 78.90 लाख रुपये है.
कई शानदार फीचर्स
कंपनी में इस नई कार में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. नई BMW 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर का बाहरी डिजाइन इम्प्रेस करता है.इंटीरियर की बात करें तो इसमें 12.3-इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती हैं, जिसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है.पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइट, 4जोन कंट्रोल के साथ ऑटो एसी, BMW जेस्टर कंट्रोल, रियर सीट एंटरटेनमेंट और 16 स्पीकर का हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम दिया है.