Sunday, December 14, 2025
HomePush NotificationBMW भारत में मिनी ब्रांड को और मजबूत करेगी, नए मॉडल और...

BMW भारत में मिनी ब्रांड को और मजबूत करेगी, नए मॉडल और बिक्री बढ़ाने पर फोकस

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता BMW भारत में अपने ‘मिनी’ ब्रांड को और मजबूत करने की तैयारी में है। कंपनी अगले साल मिनी पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी और नए मॉडल लॉन्च करने पर जोर देगी। BMW इंडिया के अध्यक्ष व सीईओ हरदीप सिंह बरार के अनुसार, मेट्रो शहरों के बाहर बढ़ती मांग को देखते हुए छोटे शहरों और कस्बों में बिक्री नेटवर्क भी बढ़ाया जाएगा।

जर्मनी की लग्जरी कार मैन्युफैक्चरर BMW अगले साल भारत में अपने ‘मिनी’ पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है, ताकि मेट्रो शहरों से बाहर बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके. कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ हरदीप सिंह बरार ने यह जानकारी दी.

कंपनी के पोर्टफोलियो में फिलहाल मिनी कूपर, मिनी कंट्रीमैन जेसीडब्ल्यू और मिनी कन्वर्टिबल शामिल हैं. ब्रांड को बड़े शहरों से आगे स्वीकृति मिलने के साथ कंपनी छोटे शहरों और कस्बों में अपने बिक्री नेटवर्क का विस्तार करने पर भी ध्यान दे रही है.

BMW बिक्री नेटवर्क का और विस्तार करेगी

BMW अगले साल अपने बिक्री नेटवर्क का और विस्तार करेगी, जिसमें जयपुर, लखनऊ और रांची जैसे स्थान शामिल होंगे. साथ ही ऐसे छोटे शहर भी होंगे जहां कंपनी की अभी कोई मौजूदगी नहीं है. बरार ने कहा, ‘हम अगले साल मिनी पोर्टफोलियो के तहत 1-2 और उत्पाद लाने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ”मिनी के लिए हम फिलहाल करीब 9 शहरों में मौजूद हैं. हम अगले साल शहरों की संख्या दोगुनी करना चाहते हैं, ताकि मेट्रो शहरों से बाहर भी हमारी मौजूदगी हो. छोटे बाजारों से भी अब धीरे-धीरे काफी मांग आने लगी है.’

प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और बिक्री नेटवर्क को करेंगे मजबूत

बरार ने कहा कि स्थानीय स्तर पर मौजूदगी से बिक्री के बाद की सेवाओं को लेकर भी ग्राहकों का भरोसा बढ़ता है. उन्होंने कहा, ”इसलिए हम अपने उत्पाद पोर्टफोलियो और बिक्री नेटवर्क को मजबूत करना चाहते हैं. इसके अलावा, हम मिनी समुदाय बनाने पर भी काम कर रहे हैं और अगले साल उनके लिए कई कार्यक्रम आयोजित करना चाहते हैं.’

ये भी पढ़ें: Bareilly News: बरेली हिंसा के आरोपी मौलाना तौकीर पर एक और मामला दर्ज, जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप, धमकियों से परेशान शख्स ने खाया विषाक्त

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular