Thursday, January 23, 2025
HomeऑटोमोबाइलBMW Car Price : मर्सिडीज बेंज के बाद अब BMW ने...

BMW Car Price : मर्सिडीज बेंज के बाद अब BMW ने कीमत बढ़ाने का ऐलान किया, जानें दाम में कितना होगा इजाफा

नई दिल्ली, जर्मनी की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी BMW ने अपने सभी मॉडलों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है. भारतीय इकाई BMW इंडिया अपने सभी मॉडलों की कीमत अगले साल जनवरी से 3 प्रतिशत तक बढ़ाएगी. कंपनी ने कहा कि नई दरें एक जनवरी, 2025 से प्रभावी होंगी.

इन मॉडल को बेचती है कंपनी

कंपनी की स्थानीय रूप से निर्मित कारों की रेंज में 2-सीरीज ग्रैन कूप, 3-सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस, 5-सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस, 7-सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस, एक्स1, एक्स3, एक्स5, एक्स7 और एम340आई शामिल हैं. BMW पूर्ण निर्मित इकाइयों (सीबीयू) के रूप में आई4, आई5, आई7, आई7 एम70, आईएक्स1, बीएमडब्ल्यू आईएक्स, जेड4 एम40आई, एम2 कूप जैसे मॉडल भी बेचती है.

मर्सिडीज बेंज पहले ही कर चुकी कीमतें बढ़ाने का ऐलान

पिछले हफ्ते, मर्सिडीज-बेंज ने इनपुट लागत में वृद्धि, मुद्रास्फीति के दबाव और उच्च परिचालन व्यय का हवाला देते हुए एक जनवरी, 2025 से भारत में अपने सभी मॉडलों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी. भारत में मर्सिडीज-बेंज कारों की कीमतें GLC के लिए दो लाख रुपये से लेकर शीर्ष मर्सिडीज-मेबैक एस 680 लग्जरी लिमोसिन के लिए नौ लाख रुपये तक बढ़ जाएंगी.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments