BMRC Recruitment 2025: बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में मेंटेनर के 150 पदों पर वैकेंसी निकली है. आवेदन के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bmrc.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है.
BMRC Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट
बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 मई 2025 तय की गई है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम डेट से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
BMRC Recruitment 2025: पदों का विवरण
बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 150 पदों पर भर्ती की जाएगी. यह भर्ती 5 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जाएगी जो एक्स मिलिट्री वर्कर के लिए है. इस परफॉर्मेंस के बेसिस पर एक्सटेंड किया जा सकता है.
BMRC Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता
बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास, साथ ही संबंधित ट्रेड में 2 वर्ष ITI डिग्री होनी चाहिए. इस वैकेंसी के लिए 31 मई 2025 से पहले रिटायर्ड मिलिट्री वर्कर अप्लाई कर सकते हैं.
BMRC Recruitment 2025: कितनी मिलेगी सैलरी
बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 25000 से 59,060 रुपए प्रतिमाह वेतन का भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा अन्य अलाउंस भी दिए जाएंगे.
BMRC Recruitment 2025: कैसे करें आवेदन
बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद भरे हुए फॉर्म को जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ 27 मई शाम 4 बजे से पहले नीचे दिए गए पते पर भेजें.
द जनरल मैनेजर (HR)बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड थर्ड फ्लोर, बीएमटीसी कॉम्प्लेक्स, केएच रोड, शांतिनगर, बेंगलुरू-560027
BMRC Recruitment 2025 Notification