Blood Donation Camp : जागो इंडिया जागो की खास पहल के तहत शुक्रवार को पत्रकार कॉलोनी स्थित कृष्णा एनक्लेव कार्यालय में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस सामाजिक सेवा के आयोजन में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सुबह 11 बजे शुरू हुआ यह शिविर शाम 5 बजे तक चला, जिसमें कुल 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान के दौरान युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। इस नेक पहल में राजधानी ब्लड सेंटर और मानसी चैरिटेबल ट्रस्ट का सराहनीय सहयोग रहा। आयोजनकर्ताओं ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल जीवन बचाते हैं, बल्कि समाज को एकजुट भी करते हैं।
रक्तदान से आप किसी को जिंदगी दे सकते हैं : डॉ. कोमल यादव
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. कोमल यादव ने बताया कि रक्तदान से आप किसी दूसरे को जिंदगी दे सकते हैं। थैलेसीमिया, दुर्घटना और ऑपरेशन थियेटर में लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। उनके लिए खून का एक कतरा भी जीवन है और यह जीवन आपका सहयोग बचा सकता है। खून देने से कमजोरी की बात बिल्कुल गलत है। खून देने से शरीर में नए खून का संचार होता है और इससे शरीर के भीतर रोग नहीं पनपते हैं और शरीर स्वस्थ रहता है। जीवन बचाने की इस मुहिम में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेना चाहिए।
रक्तदान करने के फायदे
(1) दिल की सेहत में सुधार
नियमित रक्तदान से शरीर में आयरन का स्तर संतुलित रहता है, जिससे हृदय रोग का खतरा कम होता है।
(2) कैंसर के जोखिम में कमी
आयरन की अधिकता कई तरह के कैंसर (जैसे लीवर, फेफड़े) से जुड़ी होती है। रक्तदान आयरन लेवल को नियंत्रित रखता है।
(3) नया रक्त बनने में मदद
रक्तदान के बाद शरीर नया खून बनाता है, जिससे रक्त कोशिकाएं ताज़ा और सक्रिय रहती हैं।
(4) वजन नियंत्रण में सहायक
रक्तदान करने से कुछ कैलोरी खर्च होती हैं, जो वजन नियंत्रण में सहायक हो सकता है।
(5) मानसिक संतोष और खुशी
किसी की जान बचाने का भाव मन को खुशी और आत्मसंतोष देता है, जो मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है।
(6) ब्लड प्रेशर नियंत्रित रखने में मदद
रक्तदान से रक्त संचार बेहतर होता है और ब्लड प्रेशर संतुलित बना रहता है।
(7) फ्री हेल्थ चेकअप का मौका
रक्तदान से पहले आपका ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, और अन्य जांच की जाती है, जिससे स्वास्थ्य की जानकारी मिलती है।
(8) लीवर और पाचन तंत्र को लाभ
रक्तदान से शरीर का मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है और लीवर पर आयरन का बोझ कम होता है।
(9) समाज में जागरूकता और एकता
रक्तदान सामाजिक जागरूकता और एकजुटता को बढ़ावा देता है – यह इंसानियत का सबसे बड़ा उदाहरण है।
(10) जीवन बचाने का अवसर
सबसे महत्वपूर्ण – आपका दिया हुआ रक्त किसी की जान बचा सकता है। इससे बड़ा कोई उपकार नहीं।