Saturday, July 6, 2024
Homeराज-नीतिभाजपा की तीसरी पदयात्रा आज, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ करेंगे रवाना

भाजपा की तीसरी पदयात्रा आज, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ करेंगे रवाना

जयपुर। जैसलमेर के पोकरण से शुरु होकर जोधपुर में संपन्न होने वाली भाजपा की तीसरी परिवर्तन यात्रा की शुरुआत आज रामदेवरा धार्मिक स्थल से शुरू होगी. इस यात्रा को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रवाना करेंगे. जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुबह 11.10 बजे जैसलमेर पहुंचने के बाद रामदेवरा के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना करेंगे और दोपहर 12.10 बजे मंदिर के पास से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में शिरकत करेंगे. यहां पर राजनाथ सिंह एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे.

2500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी यह यात्रा

भाजपा की तीसरी परिवर्तन यात्रा करीब 2500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यह यात्रा सबसे बड़ा इलाका कवर करते हुए जैसलमेर, जोधपुर, पोकरण, मेड़ता, डेगाना, शेरगढ़, बिलाड़ा, अजमेर, पुष्कर, नागौर सहित करीब 51 विधानसभा क्षेत्रों में से निकलेगी. इस यात्रा का समापन जोधपुर में होगा.रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 11.10 बजे जैसलमेर पहुंचेंगे यहां से 11.15 बजे पर जैसलमेर से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 11.35 बजे पर रामदेवरा हेलीपेड पर उतरेंगे. सुबह 11.45 बजे लोकदेवता बाबा रामदेवरा के मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे. दोपहर 12.10 बजे रामदेवरा मंदिर के पास बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में शिरकत कर आम सभा को संबोधित करेंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments