Sunday, December 22, 2024
HomeMP- CGछत्तीसगढ़ में भाजपा की दूसरी परिवर्तन यात्रा आज, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा...

छत्तीसगढ़ में भाजपा की दूसरी परिवर्तन यात्रा आज, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा दिखाएंगे हरी झंडी

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार को जशपुर से पार्टी की परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे. भाजपा प्रवक्ता और परिवर्तन यात्रा के मीडिया प्रभारी नलिनीश ठोकने ने जानकारी देते हुए बताया कि नड्डा आज सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर रांची के बिरसा मुंडा विमानतल से रवाना होंगे और पूर्वाह्न 11 बजे जशपुर के पुलिस मैदान स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे. वह दोपहर 12 बजे जशपुर के बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे तथा दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर रंजीता स्टेडियम मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे.

12 सितंबर को हुई थी परिवर्तन यात्रा की शुरुआत

राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए विपक्ष पार्टी भाजपा ने मंगलवार 12 सितम्बर को परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की थी. यात्रा प्रभारी ठोकने ने बताया कि नड्डा परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद दोपहर बाद दो बजकर 20 मिनट पर रांची के लिए रवाना होंगे. पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यात्रा को हरी झंडी दिखाने वाले थे, लेकिन कुछ अज्ञात कारणों से आखिरी समय में उनकी यात्रा रद्द कर दी गई. शाह की अनुपस्थिति में भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने दंतेवाड़ा शहर के प्रसिद्ध दंतेश्वरी माता मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी.

जन जागरुकता बढ़ाने के लिए निकाली जा रही यात्रा

भाजपा नेताओं ने बताया कि जन जागरूकता बढ़ाने और राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए दो परिवर्तन यात्राएं निकाली जा रही है. पार्टी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से भी जनता को अवगत कराएगी. उन्होंने बताया कि पहली यात्रा 16 दिनों में बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभागों में 1,728 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जबकि दूसरी यात्रा 13 दिनों में बिलासपुर और सरगुजा संभागों में 1,261 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. दोनों यात्राओं में कुल 84 सार्वजनिक सभाएं, 85 स्वागत सभाएं और सात रोड शो होंगे. यात्रा 87 विधानसभा क्षेत्रों (कुल 90 में से) में 2,989 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद बिलासपुर में समाप्त होंगी.

समापन समारोह में पीएम मोदी शामिल होंगे

भाजपा नेताओं ने बताया कि समापन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के शामिल होने की उम्मीद है.उन्होंने बताया कि बीजापुर, सुकमा और अंतागढ़ निर्वाचन क्षेत्रों (सभी माओवाद प्रभावित) को यात्रा कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन जब यात्रा आसपास के निर्वाचन क्षेत्रों से गुजरेगी तो इन निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित लोग यात्रा में शामिल होंगे. भाजपा नेताओं ने बताया कि केंद्र और छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता यात्राओं में भाग लेंगे. 15 वर्ष तक सत्ता में रहने के बाद 2018 के विधानसभा चुनावों में भाजपा कांग्रेस से हार गई थी। कांग्रेस ने 68 सीटों पर तथा भाजपा को 15 सीटों पर जीत मिली थी. भाजपा ने पिछले महीने 21 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. निर्वाचन आयोग ने अब तक इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments