नई दिल्ली, भाजपा की दिल्ली इकाई ने विधानसभा चुनाव से पहले फर्जी मतदाता पंजीकरण के लिए मतदाता सूची में उत्तर प्रदेश और बिहार के मतदाताओं के पंजीकरण के दावे के संबंध में अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल
#WATCH | Delhi | Police use water cannon to disperse BJP workers who are protesting outside AAP National Convenor Arvind Kejriwal's residence at Feroze Shah Road over his statement on Purvanchal voters pic.twitter.com/00fDUrPKdu
— ANI (@ANI) January 10, 2025
सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की नारेबाजी, जिनमें से कुछ ने केजरीवाल के आवास के पास सुरक्षा अवरोधक तोड़ने का प्रयास भी किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सुरक्षा अवरोधक तोड़ने से रोकने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया.
अरविंद केजरीवाल ने लगाया था ये आरोप
बता दें कि केजरीवाल ने गुरुवार को भाजपा पर विधानसभा चुनाव से पहले अपने निर्वाचन क्षेत्र नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश और बिहार से फर्जी मतदाताओं को पंजीकृत करके मतदाता सूची में हेरफेर करने का आरोप लगाया. निर्वाचन आयोग को दी गई औपचारिक शिकायत में केजरीवाल ने 15 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच 13,000 नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए आवेदन किए जाने पर चिंता जताई.
केजरीवाल ने कही थी ये बात
शिकायत दर्ज कराने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ”ऐसा प्रतीत होता है कि फर्जी मतदाता पंजीकरण के लिए इनमें से कई मतदाताओं को उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य पड़ोसी राज्यों से लाया गया है. यह हेरफेर चुनाव प्रक्रिया को कमजोर करती है.”
केजरीवाल की टिप्पणी पर भाजपा ने तुरंत प्रतिक्रिया की और पार्टी नेताओं ने उनकी टिप्पणी की निंदा की. बता दें कि दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 5 फरवरी को होने हैं. 8 फरवरी को मतगणना होगी.
इस खबर को भी पढ़ें : Los Angeles Wildfires: लॉस एंजिलिस में लगी आग में मरने वालों की संख्या पहुंची 10