Wednesday, September 24, 2025
HomePush NotificationBJP कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता को जबरन पहनाई साड़ी, PM Modi की...

BJP कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता को जबरन पहनाई साड़ी, PM Modi की छेड़छाड़ की गई तस्वीर की थी पोस्ट

महाराष्ट्र के ठाणे में पीएम मोदी की छेड़छाड़ की तस्वीर साझा करने पर स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पदाधिकारी प्रकाश पगारे को सार्वजनिक रूप से जबरन साड़ी पहना दी। घटना का वीडियो भी सामने आया है। भाजपा नेताओं ने इसे प्रधानमंत्री को बदनाम करने की कोशिश का जवाब बताया।

Maharashtra News: पीएम नरेन्द्र मोदी की छेड़छाड़ की हुई तस्वीर साझा करने के आरोप में ठाणे में स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर एक कांग्रेस पदाधिकारी को सार्वजनिक रूप से साड़ी पहना दी. भाजपा के एक स्थानीय पदाधिकारी ने मंगलवार को इस कृत्य का बचाव करते हुए कहा कि कांग्रेस पदाधिकारी मामा उर्फ ​​प्रकाश पगारे द्वारा प्रधानमंत्री को ‘बदनाम’ करने के प्रयास के जवाब में ऐसा किया गया था. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. पगारे ने कहा कि वह मंगलवार को इस कृत्य में शामिल भाजपा पदाधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.

पीएम मोदी छेड़छाड़ की तस्वीर की थी शेयर

स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारी ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री की एक छेड़छाड़ की हुई तस्वीर साझा की थी. भाजपा की कल्याण इकाई के अध्यक्ष नंदू परब और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार सुबह डोंबीवली इलाके के मानपाड़ा रोड पर पगारे को रोका. उन्होंने सड़क के बीचों-बीच उन्हें जबरन साड़ी पहना दी.

इस कृत्य का बचाव करते हुए परब ने कहा कि यह प्रधानमंत्री को बदनाम करने की पगारे की कोशिश का जवाब था. परब ने कहा कि हमने मामा पगारे को सड़क पर शालू (एक महंगी साड़ी) पहनाई.

प्रकाश पगारे ने लगाया थप्पड़ मारने का आरोप

बाद में पगारे ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने जातिसूचक गालियां दीं और झड़प के दौरान उन्हें थप्पड़ भी मारे. कांग्रेस पदाधिकारी ने कहा कि वह अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायत दर्ज कराएंगे. उन्होंने कहा कि भीड़ जमा करके निशाना बनाने की मानसिकता और उनकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

कांग्रेस की कल्याण इकाई के अध्यक्ष ने की घटना की निंदा

कांग्रेस की कल्याण इकाई के अध्यक्ष सचिन पोटे ने घटना की निंदा करते हुए दावा किया कि भाजपा कार्यकर्ताओं की यह हरकत पूरे महिला वर्ग का अपमान और एक वरिष्ठ नेता पर असभ्य हमला है. पोटे ने इस कृत्य में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की.

ये भी पढ़ें: Kerala में कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन, दुलकर सलमान के घर समेत 30 जगहों पर छापेमारी, 36 महंगी कारें जब्त

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular